Brazil Bank Robbery: ब्राजील में फिल्मी स्टाइल में लूटा बैंक, बदमाशों ने आम नागरिकों को कार से बांधकर बनाया मानव ढाल, खुलेआम करते रहे फायरिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 30, 2021 09:32 PM2021-08-30T21:32:21+5:302021-08-30T21:49:33+5:30

Brazil Bank Robbery: ​​​​​​​ब्राजील में बैंक लूटने की एक वारदात बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में हुई है. ब्राजील में बैक लूंट की ये वारदात पढ़कर आ चौंक जाएंगे. दरअसल, ब्राजील में 50 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बैंक लूटा. बैंक लूट की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया. 

Brazil Bank Robbery: Bank robbed in film style, miscreants tied civilians to cars and made human shields, kept firing openly | Brazil Bank Robbery: ब्राजील में फिल्मी स्टाइल में लूटा बैंक, बदमाशों ने आम नागरिकों को कार से बांधकर बनाया मानव ढाल, खुलेआम करते रहे फायरिंग

Brazil Bank Robbery: ब्राजील में फिल्मी स्टाइल में लूटा बैंक, बदमाशों ने आम नागरिकों को कार से बांधकर बनाया मानव ढाल, खुलेआम करते रहे फायरिंग

Highlightsब्राजील में फिल्मी स्टाइल में लूटा गया बैंक50 बंदूकधारी बंदमाशों ने दिया घटना को अंजामपुलिस से बचने के लिए, आम नागरिकों को बंधक बनाकर बनाया मानव ढाल

Brazil Bank Robbery: ब्राजील में बैंक लूटने की एक वारदात बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में हुई है. ब्राजील में बैक लूंट की ये वारदात पढ़कर आ चौंक जाएंगे. दरअसल, ब्राजील में 50 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बैंक लूटा. बैंक लूट की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया. 

लेकिन पुलिस से बचने के लिए इन बदमाशों ने फिल्मों की तरह लोगों को बंधक बनाकर कार से बांध दिया और उन्हें मानव ढाल बना लिया. 50 की संख्या में इन हथियार बंद डकैतों ने स्थानीय आम नागरिकों को ढाल बनाया और उन्हें कार से बांध दिया. पुलिस की गोलियों से बचने के लिए बदमाशों ने कम से कम 10 लोगों को कार से बांधकर मानव ढाल बनाया. 

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बंदुकधारी बदमाश बैंक लूटने के बाद ब्राजील में अराकातुबा की सड़कों पर मानवढाल बनाकर पुलिस से बच रह हैं और हवा में फायरिंग कर रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील के मध्य राज्य साओ पाउलो में पूरे शहर में गोलीबारी और विस्फोटों की गूंज सुनाई दी. पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया कि बैंक लूटने वाले बंदूकधारी बदमाशों की संख्या कम से कम 50 थी.

रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि इन बदमाशों ने बैंक लूट से सड़कों पर बने हथियारबंद बंकरों और चौकियों को निशाना बनाया था इसके बाद कम से कम 10 लोगों को मानव ढाल बनाकर बैंक लूट लिया गया और खुलेआम बड़े आराम से सड़कों पर फायरिंक करते हुए वहां से निकल गए. 
 

Web Title: Brazil Bank Robbery: Bank robbed in film style, miscreants tied civilians to cars and made human shields, kept firing openly

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे