ब्रिटेन की संसद से बोरिस जॉनसन को एक और झटका, मध्यावधि चुनाव कराने की मांग खारिज

By भाषा | Updated: September 10, 2019 08:52 IST2019-09-10T08:51:14+5:302019-09-10T08:52:13+5:30

रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को शनिवार को एक और झटका लगा जब वरिष्ठ मंत्री अंबर रुड ने इस्तीफा दे दिया।

Boris Johnson's second bid for snap election rejected | ब्रिटेन की संसद से बोरिस जॉनसन को एक और झटका, मध्यावधि चुनाव कराने की मांग खारिज

ब्रिटेन की संसद से बोरिस जॉनसन को एक और झटका, मध्यावधि चुनाव कराने की मांग खारिज

Highlights संसद में इस मामले में मतदान हुआ जहां सांसदों ने जॉनसन के प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया। सदन स्थगित करने का विवादित फैसला भी जॉनसन ने ही लिया था। 

ब्रिटेन की संसद ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक और करार झटका देते हुए मध्यावधि चुनाव कराने की उनकी मांग को खारिज कर दिया है।

इससे पहले भी सदन ब्रेक्जिट पर उनकी तीन योजनाओं को खारिज कर चुका है। संसद में इस मामले में मतदान हुआ जहां सांसदों ने जॉनसन के प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया।

इसके बाद संसद पांच सप्ताह के लिए स्थगित हो गई। ब्रिटेन की संसद अब 14 अक्टूबर तक स्थगित रहेगी।

वहीं यूरोपियन संघ की बैठक 17 और 18 अक्टूबर को होनी है, जिसमें जॉनसन को ब्रेक्जिट पर कोई नया तोड़ निकलने की उम्मीद है। सदन स्थगित करने का विवादित फैसला भी जॉनसन ने ही लिया था। 

रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को शनिवार को एक और झटका लगा जब वरिष्ठ मंत्री अंबर रुड ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ब्रेक्जिट संकट से निपटने के जॉनसन के तरीके के विरोध में अपना पद त्याग दिया।

रुड ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है और कंजर्वेटिव व्हिप पद भी छोड़ दिया है।’’ उन्होंने सरकार के खिलाफ मतदान करने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के 21 सांसदों को निष्कासित करने के जॉनसन के फैसले का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं ऐसे में अपने पद पर नहीं बने रह सकती जब अच्छे, ईमानदार नरमपंथी कंजर्वेटिव सदस्यों को निष्कासित कर दिया गया।’

Web Title: Boris Johnson's second bid for snap election rejected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे