प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटे बोरिस जॉनसन, कहा- हमने कर दिखाया, उसे गिरा दिया, क्या नहीं किया, बंदिशें तोड़ दीं

By भाषा | Updated: December 13, 2019 16:47 IST2019-12-13T16:47:10+5:302019-12-13T16:47:10+5:30

जॉनसन ने कहा, ‘‘ हमने कर दिखाया, हमने उसे गिरा दिया, क्या हमने नहीं किया? हमने गतिरोध को खत्म कर दिया, हमने बंदिशें तोड़ दीं, हमने रास्ते के अवरोधों को खत्म कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम मानते हैं कि इस चुनाव के साथ हमने दूसरे जनमत के सभी खतरों का खात्मा कर दिया।’’

Boris Johnson, who returned to power with a thumping majority, said - We did it, dropped it, didn't do it, broke the restrictions | प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटे बोरिस जॉनसन, कहा- हमने कर दिखाया, उसे गिरा दिया, क्या नहीं किया, बंदिशें तोड़ दीं

जॉनसन जल्द ही बकिंघम राजप्रसाद में जाकर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात करेंगे।

Highlightsथैचर के नेतृत्व में मिली जीत के बाद पहली बार कंजर्वेटिव पार्टी ने संसद में 363 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है। प्रधानमंत्री जॉनसन ने ऐतिहासिक चुनाव में जीत पर कहा,  यह ब्रेक्जिट गतिरोध खत्म करने की नयी सुबह।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दशकों बाद देश में हुए नाटकीय आम चुनाव में शुक्रवार को धमाकेदार जीत दर्ज की। इसी के साथ ब्रिटेन में यूरोपीय संघ से अलग होने के मुद्दे पर आठ महीने से जारी गतिरोध का भी समापन हो गया है।

वर्ष 1980 के दशक में मार्गरेट थैचर के नेतृत्व में मिली जीत के बाद पहली बार कंजर्वेटिव पार्टी ने संसद में 363 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है। लंदन में आयोजित विजय रैली में जीत की पुष्टि करते हुए जॉनसन ने इसे ब्रेक्जिट को लेकर जारी गतिरोध के लिए ‘‘नयी सुबह करार’’ दिया और दावा किया कि वह मतदाताओं की ओर से जताए गए ‘‘पवित्र विश्वास’’ को खंडित नहीं होने देंगे।

विजय रैली में अपनी महिला मित्र कैरी सायमंड और पालतू कुत्ते डिलयेन के साथ मौजूद जॉनसन ने कहा, ‘‘ हमने कर दिखाया, हमने उसे गिरा दिया, क्या हमने नहीं किया? हमने गतिरोध को खत्म कर दिया, हमने बंदिशें तोड़ दीं, हमने रास्ते के अवरोधों को खत्म कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम मानते हैं कि इस चुनाव के साथ हमने दूसरे जनमत के सभी खतरों का खात्मा कर दिया।’’

लोगों से ‘‘ ब्रेक्जिट होगा’’ के बार-बार नारे लगवाए

इस दौरान उन्होंने लोगों से ‘‘ ब्रेक्जिट होगा’’ के बार-बार नारे लगवाए। जॉनसन जल्द ही बकिंघम राजप्रसाद में जाकर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात करेंगे जो उनकी नयी सरकार की औपचारिक शुरुआत होगी। इससे पहले जॉनसन ने स्वयं लंदन के उक्सब्रिज और साउथ रुइस्लिप से जीत दर्ज की।

वहां पर उन्होंने पार्टी की संभावित जीत पर खुशी जताई और इसे 28 सदस्यीय आर्थिक समूह यूरोपीय संघ से अलग होने की उनकी योजना पर आगे बढ़ने के लिए मजबूत नया जनादेश करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि एक राष्ट्रीय कंजर्वेटिव सरकार को ब्रेक्जिट करने के लिए मजबूत नया जनादेश दिया गया है। यह केवल ब्रेक्जिट के लिए ही नहीं बल्कि देश को एकजुट करने एवं आगे ले जाने के लिए भी है।’’

जॉनसन ने कहा कि चुनाव उन्हें ब्रिटेन के लोगों की लोकतांत्रिक इच्छा का सम्मान करने, इस देश को बेहतरी के लिए बदलाव करने और इस देश के सभी लोगों की क्षमता का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।’’ इस चुनाव में विपक्षी लेबर पार्टी को 650 सदस्यी हाउस ऑफ कॉमंस (ब्रिटिश संसद के निम्न सदन) में केवल 203 सीटें मिली हैं। यह पार्टी का दशकों बाद सबसे खराब प्रदर्शन है, जिसके बाद पार्टी नेता जेरेमी कॉर्बिन ने इस्तीफा देने की घोषणा की है।

कॉर्बिन ने कहा, ‘‘ यह लेबर पार्टी के लिए निराश करने वाली रात है... मैं भविष्य के किसी आम चुनाव में पार्टी का नेतृत्व नहीं करूंगा।’’ उल्लेखनीय है कि 70 वर्षीय लेबर नेता स्वयं लदंन के इसलिंगटन नार्थ सीट से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए हैं। इस हार के लिए कॉर्बिन के नेतृत्व, ब्रेक्जिट पर स्पष्ट रुख लेने में उनकी असमर्थता और पार्टी के भीतर यहूदी विरोध बढ़ने के आरोपों को ठीक ढंग से जवाब देने में नाकामी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

भारतीय मूल के मतदाताओं का मोह भंग हुआ

कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग करने वाले प्रस्ताव पारित करने के बाद पार्टी की कथित भारत विरोधी छवि बनी और माना जा रहा है कि पारंपरिक रूप से लेबर पार्टी के साथ रहे भारतीय मूल के मतदाताओं का मोह भंग हुआ। कंजर्वेटिव पार्टी ने पूर्व में लेबर पार्टी के गढ़ माने जाने वाले इलाकों में भी बढ़त बनाई।

लेबर पार्टी को उत्तरी इंग्लैंड, मिडलैंड और वेल्स इलाकों में हार मिली जहां पर 2016 के जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ छोड़ने के पक्ष में मतदान किया था। चुनाव के बाद नतीजों के पहले संकेत अंतरराष्ट्रीय समयानुसार गुरुवार रात 10 बजे मिले जब एग्जिट पोल में जॉनसन के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को 368 सीटों पर जीतते और लेबर पार्टी को मात्र 191 सीटों पर सिमटते हुए दिखाया गया। जॉनसन की पिछली सरकार में मंत्री रही प्रीति पटेल ने एक्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘ यह चुनाव साल के सर्द दिनों में मुश्किल से लड़ा गया क्योंकि हमें काम करने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के बहुमत की जरूरत थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी प्राथमिकताओं को पूरी करने और ब्रेक्जिट को प्राथमिकता के आधार पर करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। समझौता सामने है और हम उस पर आगे बढ़ना चाहते हैं।’’ यह 1935 के बाद लेबर पार्टी की सबसे करारी हार है। पार्टी को उत्तरी इंग्लैंड में भी हार मिली है और लगता है कि मतदाताओं ने ब्रेग्जिट के मुद्दे पर मतदान किया है। गौरतलब है कि जॉनसन ने कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत दिलाने और ब्रेग्जिट को लेकर हाउस ऑफ कॉमन्स में गतिरोध तोड़ने की कवायद के तहत मध्यावधि चुनाव की घोषणा की थी।

यह तकरीबन एक सदी में ब्रिटेन के दिसंबर में हुए पहले आम चुनाव हैं और मतदाताओं ने ठिठुरती ठंड में घरों से बाहर निकलकर वोट डाला। पांच साल में तीसरी बार और 2016 में यूरोपीय संघ से अलग होने के मुद्दे पर जनमत संग्रह होने के बाद दूसरी बार ब्रिटेन में आम चुनाव हुए हैं। इस साल के शुरुआत में थेरेसा मे से सत्ता लेने वाले जॉनसन ने 31 अक्टूबर तक ब्रेक्जिट की समयसीमा तय की थी, लेकिन हाउस ऑफ कॉमंस में बहुमत नहीं होने के कारण उन्हें बाधा का सामना करना पड़ा।

चुनाव प्रचार के दौरान जॉनसन ने ‘‘ब्रेक्जिट करेंगे’’ मुद्दे पर लगातार ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने मतदाताओं से वादा किया कि अगर उन्हें बहुमत मिला तो 31 जनवरी 2020 तक ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा। इसके विपरीत विपक्षी और प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार लेबर पार्टी के नेता कॉर्बिन ने ब्रेक्जिट और यूरोपीय संघ में बने रहने पर फिर से विचार करने के लिए दूसरा जनमत संग्रह कराने का वादा किया था। इस बीच, यूरोपीय संघ (ईयू) के आंतरिक बाजार आयुक्त थियेरी ब्रेटन ने कहा कि संगठन को लंदन से अपने संबंध दोबारा स्थापित करने होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि ब्रिटेन के साथ संबंधों को दोबारा स्थापित करना होगा जो महत्वपूर्ण साझेदार है।’’ ब्रेटन ने कहा कि ईयू ब्रिटेन के साथ संतुलित कारोबारी रिश्ते चाहता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शुक्रवार को ब्रसेल्स में होने वाली यूरोपीय परिषद की बैठक में ईयू के मुख्य वार्ताकार माइकल बार्नियर को लंदन से बातचीत के लिए नए अधिकार दिए जाएंगे। ब्रेटन ने कहा कि भविष्य में होने वाले व्यापार समझौते में ईयू की सामाजिक और पर्यावरण मानकों को ब्रिटेन के साथ व्यापार में भी लागू किया जाएगा। 

Web Title: Boris Johnson, who returned to power with a thumping majority, said - We did it, dropped it, didn't do it, broke the restrictions

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे