अमेरिका के इथाका शहर में विश्वविद्यालय परिसर में बम होने की धमकी

By भाषा | Updated: November 8, 2021 09:44 IST2021-11-08T09:44:27+5:302021-11-08T09:44:27+5:30

Bomb threat to university campus in Ithaca City, US | अमेरिका के इथाका शहर में विश्वविद्यालय परिसर में बम होने की धमकी

अमेरिका के इथाका शहर में विश्वविद्यालय परिसर में बम होने की धमकी

इथाका (अमेरिका), आठ नवंबर (एपी) अमेरिका के न्यूयॉर्क में इथाका शहर में आइवी लीग विश्वविद्यालय परिसर में सप्ताहांत में बम रखे होने की कई फर्जी धमकियां मिलीं।

विश्वविद्यालय और कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बम विस्फोट की इन धमकियों के बाद कॉर्नेल, कोलंबिया और ब्राउन विश्वविद्यालयों ने रविवार को छात्रों को धमकियों के प्रति सचेत किया था। सुरक्षा जांच के मद्देनजर विश्वविद्यालयों के परिसरों में स्थित कुछ इमारतों को खाली करा लिया गया था। छात्रों से कहा गया था कि जब तक स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच पूरी नहीं कर लेती, तब तक वे विश्वविद्यालय परिसरों से दूर रहें। गौरतलब है कि इथाका शहर में कई विश्वविद्यालय और उनसे संबंधित कॉलेज हैं।

इससे दो दिन पहले येल विश्वविद्यालय में बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद विश्वविद्यालय परिसर में स्थित कई इमारतों के अलावा नजदीकी न्यू हेवन में स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खाली करा लिया गया था। सुरक्षा संबंधी जांच पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय में शुक्रवार से कक्षाएं शुरू हो गई थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bomb threat to university campus in Ithaca City, US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे