China Boeing 737-800 Jet Crash: चाइना ईस्टर्न जेट को जानबूझकर कराया गया था क्रैश, रिपोर्ट का दावा- विमान को तेजी से गिरने पर किया गया था मजबूर

By आजाद खान | Published: May 18, 2022 08:31 AM2022-05-18T08:31:36+5:302022-05-18T08:58:16+5:30

China Boeing 737-800 Jet Crash: इस मामले में बोलते हुए जांच कर रहे एक अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान विमान में उन्हें कोई तकनीकी खराबी का संकेत नहीं मिला है।

Boeing 737 800 Jet Crash China Eastern Jet was intentionally crashed claims report plane was forced to fall sharply black box usa | China Boeing 737-800 Jet Crash: चाइना ईस्टर्न जेट को जानबूझकर कराया गया था क्रैश, रिपोर्ट का दावा- विमान को तेजी से गिरने पर किया गया था मजबूर

China Boeing 737-800 Jet Crash: चाइना ईस्टर्न जेट को जानबूझकर कराया गया था क्रैश, रिपोर्ट का दावा- विमान को तेजी से गिरने पर किया गया था मजबूर

Highlightsचीन के बोइंग 737-800 विमान हादसे को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि यह हादसा जानबूझकर कराया गया था। वहीं इस विमान हादस में 123 यात्रियों समेत 9 क्रू मेंबर की मौत हुई थी।

China Boeing 737-800 Jet Crash: इसी साल हुए चीन के बोइंग 737-800 विमान हादसे को लेकर एक खुलासा सामने आया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस विमान हादसे को जानबूझकर कराया गया था जिसमें 123 यात्रियों समेत 9 क्रू मेंबर की जान चली गई थी। बताया जा रहा है कि यह खुलासा ब्लैक बॉक्स से हुआ है। इस जांच में शामिल एक अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इस जांच के दौरान विमान में उन्हें कोई तकनीकी खराबी का संकेत नहीं मिला है। आपको बता दें कि चीन में बीते तीन दशकों में यह सबसे बड़ा विमान हादसा बताया जाता है। हालांकि चीन के तरफ से अभी इस पर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

क्या है खुलासा

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे के बाद प्लेन के पास से मिले ब्लैक बॉक्स की जांच कराई गई है। इस जांच में यह पता चला है कि कॉकपिट में किसी ने जानबूझकर प्लेन को नीचे गिराया है जिसके बाद यह हादसा हुआ है। इसके अलावा रॉयटर्स को दी गई जानकारी में एक अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि शुरुआती जांच के दौरान उन्हें पता चला था कि विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी और न ही इसके कोई संकेत मिले थे। इसके बाद इन अधिकारियों का ध्यान चालक दल की ओर गया था जिसके बाद इन लोगों ने यह दावा किया कि इसे इच्छा से दुर्घटनाग्रस्त कराया गया है। 

ऐसे गिराया गया था प्लेन-रिपोर्ट का दावा

जारी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि प्लेन जब 29 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था तब करीब 3 मिनट से भी कम समय में उसे 9 हजार फीट पर लाया गया था। इसके बाद कुछ 20 सेकंड में उसे 3 हजार फीट पर पहुंचाया गया था। जानकारों का कहना है कि इतनी ऊंचाई से किसी भी प्लेन को इतने नीचे लाने के लिए करीब 30 मिनट लगते है जो कुछ ही मिनटों में किया गया है। इस पर रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात से यह पता चलता है कि प्लेन में मौजूद किसी शख्स ने जानबूझकर प्लेन को तेजी से गिरने के लिए छोड़ दिया था। वहीं यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड द्वारा इस पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। 

Web Title: Boeing 737 800 Jet Crash China Eastern Jet was intentionally crashed claims report plane was forced to fall sharply black box usa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे