पाकिस्तान में भीड़ हत्या में जान गंवाने वाले श्रीलंकाई नागरिक के शव को दफनाया गया

By भाषा | Published: December 8, 2021 09:32 PM2021-12-08T21:32:28+5:302021-12-08T21:32:28+5:30

Body of Sri Lankan national who lost his life in lynching in Pakistan buried | पाकिस्तान में भीड़ हत्या में जान गंवाने वाले श्रीलंकाई नागरिक के शव को दफनाया गया

पाकिस्तान में भीड़ हत्या में जान गंवाने वाले श्रीलंकाई नागरिक के शव को दफनाया गया

कोलंबो, आठ दिसंबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक भीड़ ने जिस श्रीलंकाई नागरिक की हत्या कर दी थी उसे बुधवार को कोलंबो के उत्तर में स्थित उपनगर गानेमुल्ला में बौद्ध और कैथोलिक रिवाजों के अनुसार दफना दिया गया। श्रीलंका के नागरिक प्रियंथ कुमार दियवदना को ईशनिंदा के आरोपों के चलते गत सप्ताह पाकिस्तान में एक भीड़ ने मार दिया था।

शुक्रवार को हुई घटना में चरमपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान के समर्थक शामिल थे जिन्होंने सियालकोट की एक कपड़ा फैक्टरी पर हमला किया और उसने महाप्रबंधक दियवदना (49) को पीटा और उसके बाद उसके शरीर को आग लगा दी।

दियवदना के पार्थिव शरीर को श्रीलंका की राष्ट्रीय विमानन कंपनी श्रीलंकन एयरलाइन्स द्वारा सरकारी खर्चे पर सोमवार को कोलंबो लाया गया। शव को मंगलवार को परिजनों को सौंपा गया। कोविड प्रतिबंधों के बीच दियवदना को बुधवार को दफनाया गया जिसमें कुछ गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

इस दौरान बौद्ध पुजारी और कैथोलिक अल्पसंख्यक पादरी मौजूद थे और उन्होंने अपने धर्म के अनुसार क्रियाकर्म किया। संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अबेवर्देना ने दिवगंत के घर पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। आज सुबह सांसदों ने वार्षिक बजट पर बहस में भाग लेते हुए दियवदना की हत्या पर शोक प्रकट किया।

सत्तारूढ़ और विपक्ष के नेताओं ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खटक से उनके असंवेदनशील बयान पर माफी मांगने को कहा।

खटक ने सोमवार को कहा था कि सियालकोट में भीड़ द्वारा दियवदना की हत्या को टीएलपी पर पाकिस्तान सरकार के हाल में लगाए गए प्रतिबंध से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि जब युवा भावुक हो जाते हैं तब “हत्याएं हो जाती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Body of Sri Lankan national who lost his life in lynching in Pakistan buried

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे