यूनान के द्वीप के पास 18 यात्रियों को ले जा रही नौका डूबी, सभी यात्री सुरक्षित
By भाषा | Updated: August 12, 2021 20:00 IST2021-08-12T20:00:46+5:302021-08-12T20:00:46+5:30

यूनान के द्वीप के पास 18 यात्रियों को ले जा रही नौका डूबी, सभी यात्री सुरक्षित
एथेंस, 12 अगस्त (एपी) यूनान के मिलोस द्वीप के तट पर डूबी ब्रिटेन के झंडे वाली एक नौका में सवार सभी 18 यात्रियों को बचा लिया गया है। यूनान के तटरक्षक बल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यात्रियों और चालक दल के सदस्य यूनानी हैं। उन्हें एक यात्री नौका, निकट मौजूद एक मालवाहक पोत और एक अन्य बड़ी नौका के जरिए समुद्र से मिलोस के मुख्य बंदरगाह पर ले जाया गया।
तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता ने शुरुआत में बताया था कि तकरीबन 30 मीटर लंबी नौका में 17 यात्री सवार थे। नौका में सवार लोगों ने बृहस्पतिवार को आपात सेवा से संपर्क किया, जिसके बाद दो हेलीकॉप्टरों, तटरक्षक बल की तीन गश्ती नौकाओं, एक निजी नौका और नजदीक में स्थित दो नौकाओं ने बचाव अभियान में मदद की। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नौका के डूबने का क्या कारण था। इलाके में मौसम ठीक था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।