इजराइल और हमास के बीच खूनी संघर्ष जारीः इजरायल के जवाबी कार्रवाई में 230 फिलिस्तीनी मारे गए, चरमपंथियों ने दो कस्बों में लोगों को बंधक बनाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 8, 2023 09:04 AM2023-10-08T09:04:47+5:302023-10-08T09:16:32+5:30

गाजा पट्टी से दागे गए रॉकेटों की बौछार के बाद, हमास के लड़ाकों ने शनिवार को देश के दक्षिण के इलाकों में घुसकर इजराइल पर वर्षों में सबसे बड़ा हमला किया। इज़राइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा के अनुसार, यह हमला वर्षों में सबसे खूनी हमला था, जिसमें मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई।

Bloody conflict between Israel and Hamas 230 Palestinians killed in Israeli retaliation extremists took people hostage | इजराइल और हमास के बीच खूनी संघर्ष जारीः इजरायल के जवाबी कार्रवाई में 230 फिलिस्तीनी मारे गए, चरमपंथियों ने दो कस्बों में लोगों को बंधक बनाया

इजराइल और हमास के बीच खूनी संघर्ष जारीः इजरायल के जवाबी कार्रवाई में 230 फिलिस्तीनी मारे गए, चरमपंथियों ने दो कस्बों में लोगों को बंधक बनाया

Highlightsहमास चरमपंथियों ने दो कस्बों में लोगों को बंधक बना रखा है। एक अन्य कस्बे में एक पुलिस थाने पर कब्जा कर लिया है।इजराइली सेना ने बताया कि हमास ने 3,500 से अधिक रॉकेट दागे।

रामल्लाहः हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को इजराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को बंधक बना लिया गया। जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने भी गाजा पट्टी में हवाई हमले शुरू किए। रविवार को गाजा के फिलिस्तीनी इलाके में कम से कम 232 लोग मारे गए।

गाजा पट्टी से दागे गए रॉकेटों की बौछार के बाद, हमास के लड़ाकों ने शनिवार को देश के दक्षिण के इलाकों में घुसकर इजराइल पर वर्षों में सबसे बड़ा हमला किया। इज़राइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा के अनुसार, यह हमला वर्षों में सबसे खूनी हमला था, जिसमें मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ‘‘ऐसी कीमत चुकाएगा, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा।’’

हमास ने गाजा पट्टी पर एक सीमा बाड़ को विस्फोटकों से उड़ा दिया और उसके बाहर 22 स्थानों में घुसकर हमला किया। कई स्थानों पर वे घंटों तक घूमते रहे और इजराइली नागरिकों तथा सैनिकों की हत्या की। हमास चरमपंथियों और इजराइली सुरक्षाबलों के बीच मध्यरात्रि के बाद भी मुठभेड़ जारी रही। चरमपंथियों ने दो कस्बों में लोगों को बंधक बना रखा है, जबकि एक अन्य कस्बे में एक पुलिस थाने पर कब्जा कर लिया है।

इजराइली मीडिया ने बचाव सेवा अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमास के हमले में कम से कम 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 1,500 से अधिक अन्य घायल हुए हैं। यह इजराइल में हाल के दशकों में हुए सबसे वीभत्स हमलों में से एक है। वहीं, फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी में इजराइल के हमलों में कम से कम 232 लोग मारे गए हैं और 1,700 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं।

हमास के लड़ाकों ने गाजा में इजराइल के कई नागरिकों और सैनिकों को बंदी बना लिया है। सोशल मीडिया पर इसकी खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं। इस हमले के एक बड़े संघर्ष में तब्दील होने का खतरा पैदा हो गया है। हमास-इजराइल के बीच पिछले संघर्षों में गाजा में बड़े पैमाने पर लोगों की मौत और विनाश हुआ था।

नेतन्याहू ने शनिवार रात को टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा कि इजराइली सेना हमास की युद्ध क्षमताओं को खत्म करने के लिए हरसंभव उपाय का इस्तेमाल करेगी और ‘‘इस काले दिन का बदला लेगी।’’

उन्होंने आगाह किया कि ‘‘इस युद्ध में वक्त लगेगा। यह मुश्किल होगा।’’ नेतन्याहू ने पहले घोषणा की थी कि इजराइल अभी युद्ध कर रहा है। रात होने के बाद गाजा में इजराइली हमले तेज हो गए। बड़े-बड़े विस्फोटों के जरिये कई रिहायशी इमारतें ढहा दी गईं। इजराइली सेना ने बताया कि हमास ने 3,500 से अधिक रॉकेट दागे।

गाजा के राफाह शहर में शनिवार देर रात इजराइल के हवाई हमले में एक मकान ढह गया, जिससे वहां रह रहे एक परिवार के 12 सदस्यों की मौत हो गई। उत्तरी जेबालया शहर में एक अन्य हवाई हमले में एक परिवार के 10 सदस्यों की जान चली गई। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मकानों को क्यों निशाना बनाया गया है। गाजा और इजराइल में लड़ाई के बीच फलस्तीनियों ने शनिवार रात को वेस्ट बैंक के आसपास के शहरों में प्रदर्शन किया।

Web Title: Bloody conflict between Israel and Hamas 230 Palestinians killed in Israeli retaliation extremists took people hostage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे