ब्लिंकन एवं ऑस्टिन जापान एवं दक्षिण कोरिया की चार दिवसीय यात्रा के लिए होंगे रवाना

By भाषा | Updated: March 14, 2021 15:13 IST2021-03-14T15:13:18+5:302021-03-14T15:13:18+5:30

Blinken and Austin leave for four-day trip to Japan and South Korea | ब्लिंकन एवं ऑस्टिन जापान एवं दक्षिण कोरिया की चार दिवसीय यात्रा के लिए होंगे रवाना

ब्लिंकन एवं ऑस्टिन जापान एवं दक्षिण कोरिया की चार दिवसीय यात्रा के लिए होंगे रवाना

वाशिंगटन, 14 मार्च (एपी) अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन एशिया में अमेरिका के प्रभाव को मजबूत करने के लिए सोमवार को जापान एवं दक्षिण कोरिया की चार दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होंगे।

अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया था कि अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले महीने से कई माध्यमों से उत्तर कोरिया तक पहुंचने की कोशिश की है, लेकिन उसे अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला है और ऐसे में उसके पड़ोसियों, जापान, दक्षिण कोरिया और चीन के साथ वार्ताएं और भी महत्वपूर्ण हो गई हैं।

ब्लिंकन और ऑस्टिन अपने बड़े क्षेत्रीय सहयोगियों जापान एवं दक्षिण कोरिया के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने के मकसद से यात्रा के लिए रवाना होंगे।

इसके बाद, ब्लिंकन और बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन अलास्का के एंकरेज में वरिष्ठ चीनी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

ब्लिंकन और ऑस्टिन पत्रकारों, नागरिक समाज के सदस्यों एवं अन्य लोगों से भी डिजिटल माध्यम से मुलाकात करेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ डिजिटल माध्यम से मुलाकात की थी और ‘क्वाड’ के सदस्यों से कहा था, ‘‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र का मुक्त और स्वतंत्र रहना आवश्यक है’’।

‘क्वाड’ दरअसल चार देशों- भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका का एक समूह है और 2007 में इसकी स्थापना के बाद से इन चार सदस्यों देशों के प्रतिनिधि समय-समय पर मिलते रहे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blinken and Austin leave for four-day trip to Japan and South Korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे