चीन की राजधानी बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर ब्लास्ट हुआ है। खबर के अनुसार ये ब्लास्ट गुरुवार(आज) हुआ है। खबर के अनुसार ब्लास्ट के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
वहीं, इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जांच के बाद ही पता लगेगा कि ये ब्लास्ट कैसे हुआ है या फिर किसी संगठन ने इसको करवाया है।
इस ब्लास्ट के बाद लोगों ने स्पॉट की फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में मौके से साफ तौर पर धुंआ उठता नजर आ रहा है। इस ब्लास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह की बातें हो रही हैं।