उत्तर सीरिया के सीमावर्ती शहर में बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत, 19 लोग हुए घायल

By भाषा | Published: July 26, 2020 05:25 PM2020-07-26T17:25:11+5:302020-07-26T17:25:11+5:30

उत्तर सीरिया के सीमावर्ती शहर में रविवार को एक बाजार में बम विस्फोट से 8 लोगों की मौत हो गई, इससे पहले पिछले हफ्ते अजाज क्षेत्र में एक कार बम हमले में पांच लोगों की मौत हो गई थी।

Blast in market of north Syrian border town kills 8 people | उत्तर सीरिया के सीमावर्ती शहर में बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत, 19 लोग हुए घायल

उत्तर सीरिया के सीमावर्ती शहर में बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर सीरिया के सीमावर्ती शहर में बम विस्फोट से आठ लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए।तुर्की की सीमा से लगते रास अल-आयन शहर में विस्फोट से बाजार की दुकानें तहस-नहस हो गईं और सामान यहां वहां बिखर गया।

बेरूत। उत्तर सीरिया के सीमावर्ती शहर में रविवार को एक बाजार में बम विस्फोट से आठ लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। इस शहर पर तुर्की समर्थित विपक्षी लड़ाकों का कब्जा है। सरकारी समाचार समिति ने यह जानकारी दी। तुर्की की सीमा से लगते रास अल-आयन शहर में विस्फोट से बाजार की दुकानें तहस-नहस हो गईं और सामान यहां वहां बिखर गया।

समाचार समिति सना ने अपनी खबर में कहा कि कार बम के फटने से धमाका हुआ वहीं ब्रिटेन की सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि विस्फोटक लदी मोटरसाइकल में विस्फोट किया गया। ऑब्जर्वेट्री ने कहा कि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर हैं और मरने वालों में एक बच्चा और एक महिला शामिल है। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने विस्फोट के लिए कुर्द लड़ाकों को जिम्मेदार ठहराया है।

पिछले हफ्ते अजाज क्षेत्र में कार बम हमले में हुई थी 5 की मौत

उत्तर पश्चिमी सीरिया के अजाज क्षेत्र में एक कार बम हमले में पांच लोगों की मौत हो गई थी और 85 अन्य घायल हो गए थे। तुर्की के अनादोलु एजेंसी ने बताया था कि यह घटना तुर्की के दक्षिणी प्रांत किलिस से सीमा पार सिस्को गांव में हुई थी।

तुर्की द्वारा समर्थित विद्रोहियों के नियंत्रण में है अजाज

2016 में सीरिया में अंकारा की पहली घुसपैठ के बाद से अजाज तुर्की द्वारा समर्थित विद्रोहियों के नियंत्रण में है। यह एक ऑपरेशन था, जिसका उद्देश्य इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों और सीरिया की सीमा से सीरियाई कुर्द वाईपीजी मिलिशिया को निकालना था। अंकारा अमेरिका समर्थित वाईपीजी को आतंकवादी संगठन मानता है। ऑपरेशन 2017 में समाप्त हो गया था।

Web Title: Blast in market of north Syrian border town kills 8 people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Syriaसीरिया