राष्ट्रपति के रूप में पहले दिन से ही जलवायु, वायरस पर ट्रंप की नीतियों को बदलेंगे बाइडन

By भाषा | Published: January 21, 2021 12:04 AM2021-01-21T00:04:59+5:302021-01-21T00:04:59+5:30

Biden to change Trump's policies on climate, virus from day one as president | राष्ट्रपति के रूप में पहले दिन से ही जलवायु, वायरस पर ट्रंप की नीतियों को बदलेंगे बाइडन

राष्ट्रपति के रूप में पहले दिन से ही जलवायु, वायरस पर ट्रंप की नीतियों को बदलेंगे बाइडन

वाशिंगटन, 20 जनवरी (एपी) राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप की पूर्ववर्ती कुछ नीतियों को बदलने का लक्ष्य रखा है।

वह कई ऐसे फैसलों पर हस्ताक्षर करेंगे जिनसे आव्रजन, जलवायु परिवर्तन और कोरोना वायरस महामारी पर ट्रंप द्वारा लिए गए निर्णयों को पलट दिया जाएगा।

बुधवार को बाइडन ने अमेरिका-मेक्सिको के बीच ट्रंप के आदेश पर बनाई जा रही दीवार के काम को रोकने की योजना बनाई है।

इसके साथ ही उन्होंने कुछ मुस्लिम बहुल देशों से यात्रा पर लगे प्रतिबंध को समाप्त करने का भी निर्णय लिया है।

बाइडन के सहयोगियों के अनुसार वह पेरिस जलवायु समझौते में पुनः अमेरिका को शामिल कर सकते हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन पर ट्रंप द्वारा लिए गए निर्णय को बदल सकते हैं।

नए राष्ट्रपति शपथ लेने के कुछ घंटों के भीतर ही इनसे संबंधित आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे।

पिछले चार साल में लिए गए नीतिगत निर्णयों को पलटने के उद्देश्य से 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद बाइडन ने कहा, “हम तेजी के साथ काम करेंगे क्योंकि हमें इन सर्दियों में बहुत से काम निपटाने हैं। हमें बहुत सी संभावनाओं का सामना करना है, बहुत कुछ ठीक करना है, सुधार करना है, निर्माण करना है और बहुत कुछ पाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden to change Trump's policies on climate, virus from day one as president

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे