काबुल में फंसे अमेरिकियों से बाइडन का वादा: 'हम आपको घर पहुंचाएंगे'
By भाषा | Updated: August 21, 2021 00:27 IST2021-08-21T00:27:06+5:302021-08-21T00:27:06+5:30

काबुल में फंसे अमेरिकियों से बाइडन का वादा: 'हम आपको घर पहुंचाएंगे'
वाशिंगटन, 20 अगस्त (एपी) राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकी नागरिकों से उन्हें घर पहुंचाने का वादा किया है। उन्होंने अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकियों से कहा, "हम आपको घर पहुंचाएंगे।" बाइडन ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को यह बयान दिया। गौरतलब है कि अमेरिका काबुल हवाई अड्डे से अमेरिकियों और अन्य लोगों को तालिबान से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है। हवाई अड्डे के बाहर अराजक और हिंसक माहौल है और लोग अंदर सुरक्षित पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।