बाइडन ने 1000 अरब के अवंसरचना पैकेज को मंजूरी दिए जाने की प्रशंसा की

By भाषा | Updated: November 7, 2021 01:01 IST2021-11-07T01:01:20+5:302021-11-07T01:01:20+5:30

Biden praises approval of 1000 billion infrastructure package | बाइडन ने 1000 अरब के अवंसरचना पैकेज को मंजूरी दिए जाने की प्रशंसा की

बाइडन ने 1000 अरब के अवंसरचना पैकेज को मंजूरी दिए जाने की प्रशंसा की

वाशिंगटन, छह नवंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कांग्रेस द्वारा 1000 अरब डॉलर के अवसंरचना पैकेज को पारित करने के लिए कांग्रेस की प्रशंसा की और इसे ‘‘राष्ट्र को आगे ले जाने वाला ऐतिहासिक कदम’’ करार दिया है। इस पैकेज को लेकर गत कई महीनों से गतिरोध चल रहा था और अंतत: डेमोक्रेट सदस्यों के बीच चल रहे मतभेद का समाधान करने में सफलता प्राप्त हुई।

बाइडन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अंतत: अवसंरचना सप्ताह साबित हुआ। मैं इसे अवसंरचना सप्ताह कहकर बहुत खुश हूं।’’

गौरतलब है कि प्रतिनिधि सभा ने शुक्रवार रात देर इस पैकेज को 206 के मुकाबले 228 मतों से मंजूरी दी जो डेमोक्रेट पार्टी के लिए राहत लेकर आया है। संबंधित विधेयक का 13 रिपब्लिकन सांसदों ने भी समर्थन किया जबकि छह डेमोक्रेट सदस्य जिन्हें घोर वाम माना जाता है उन्होंने इसका विरोध किया। इससे संबंधित विधेयक पर 15 नवंबर को सीनेट में मतदान होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden praises approval of 1000 billion infrastructure package

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे