बाइडन ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर कोविड-19 के प्रभाव को समझाते हुए भारत और ब्राजील का जिक्र किया

By भाषा | Updated: November 11, 2021 13:26 IST2021-11-11T13:26:20+5:302021-11-11T13:26:20+5:30

Biden mentioned India and Brazil while explaining the impact of Kovid-19 on the global supply chain | बाइडन ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर कोविड-19 के प्रभाव को समझाते हुए भारत और ब्राजील का जिक्र किया

बाइडन ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर कोविड-19 के प्रभाव को समझाते हुए भारत और ब्राजील का जिक्र किया

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 11 नवंबर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जटिल वैश्विक आपूर्ति शृंखला पर कोविड-19 के गहरे प्रभाव के बारे में व्याख्या करते हुए भारत और ब्राजील का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित होने के परिणामस्वरूप क्रिसमस से पहले उत्पादों की कीमतों में वृद्धि हुई है और इनकी आवाजाही में लंबी देरी हुई है।

बुधवार को बाल्टीमोर में बोलते हुए बाइडन ने अमेरिका के बंदरगाहों, हवाई अड्डों और रेल मालगाड़ी का आधुनिकीकरण करने का वादा किया, ताकि अमेरिकी कंपनियों के लिए अपने सामान को बाजार में लाना और आपूर्ति श्रृंखला के संकट को समाप्त करना आसान हो सके।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से पहले, आपूर्ति श्रृंखला कभी इतनी प्रभावित नहीं हुई। इसके चलते चीजों के दामों में वृद्धि और इनकी आपूर्ति में लंबी देरी हुई।

उन्होंने कहा, ''सरल शब्दों में, आपूर्ति श्रृंखला किसी उत्पाद के आपके पास पहुंचने तक की यात्रा को कहते हैं। किसी उत्पाद को तैयार करने में करने में कच्चे माल, श्रम समेत कई चीजों की जरूरत होती है।''

बाइडन ने कहा, ''ये आपूर्ति श्रृंखलाएं पेचीदा होती हैं। एक पेंसिल को ही लीजिये। इसके लिये ब्राजील से लकड़ी और भारत से ग्रेफाइट मंगाया जाता है। इसके बाद अमेरिका की किसी फैक्टरी में इसका उत्पादन होता है और तब जाकर एक पेंसिल मिलती है। यह थोड़ा अजीब है, लेकिन वास्तविकता यही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden mentioned India and Brazil while explaining the impact of Kovid-19 on the global supply chain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे