बाइडन ने पहली वैश्विक जलवायु चर्चा के लिए रूस और चीन को आमंत्रित किया
By भाषा | Updated: March 27, 2021 01:00 IST2021-03-27T01:00:57+5:302021-03-27T01:00:57+5:30

बाइडन ने पहली वैश्विक जलवायु चर्चा के लिए रूस और चीन को आमंत्रित किया
वाशिंगटन, 26 मार्च (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने पहली वैश्विक जलवायु चर्चा के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को आमंत्रित किया है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस समारोह के जरिए अमेरिका को जीवाश्म ईंधन से होने वाले जलवायु प्रदूषण को कम करने में वैश्विक स्तर पर प्रयासों को धार देने में मदद मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि 22 और 23 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को विश्व के 40 नेताओं को निमंत्रण पत्र भेजने का कार्य जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।