भारत बायोटेक के टीके को सितंबर मध्य तक डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिलने की उम्मीद

By भाषा | Updated: August 11, 2021 22:39 IST2021-08-11T22:39:58+5:302021-08-11T22:39:58+5:30

Bharat Biotech's vaccine expected to get WHO nod by mid-September | भारत बायोटेक के टीके को सितंबर मध्य तक डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिलने की उम्मीद

भारत बायोटेक के टीके को सितंबर मध्य तक डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिलने की उम्मीद

जिनेवा, 11 अगस्त (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ‘भारत बायोटेक’ द्वारा भारत में बने कोविड-19 रोधी टीके को आपातकालीन मंजूरी देने पर अगले महीने निर्णय लिया जा सकता है। इस टीके को अभी तक किसी पश्चिमी देश की नियामक संस्था द्वारा मंजूरी नहीं मिली है।

डब्ल्यूएचओ की ‘टीके के लिए सहायक महानिदेशक’ डॉ मरियंगेला सिमाओ ने कहा कि भारत बायोटेक के टीके के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी की समीक्षा “थोड़ी बेहतर” है और उम्मीद है कि सितंबर मध्य तक अधिकारी किसी नतीजे पर पहुंच जाएंगे।

इस टीके पर कुछ अध्ययन प्रकाशित हुए हैं। भारत के किसी अनुसंधानकर्ता ने टीके पर कोई उन्नत शोध प्रकाशित नहीं किया है। इस टीके को भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। भारत के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह टीका 78 प्रतिशत तक प्रभावी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharat Biotech's vaccine expected to get WHO nod by mid-September

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे