यूक्रेन में बेलारूस का कार्यकर्ता मृत पाया गया

By भाषा | Updated: August 3, 2021 16:07 IST2021-08-03T16:07:03+5:302021-08-03T16:07:03+5:30

Belarus worker found dead in Ukraine | यूक्रेन में बेलारूस का कार्यकर्ता मृत पाया गया

यूक्रेन में बेलारूस का कार्यकर्ता मृत पाया गया

कीव, तीन अगस्त (एपी) यूक्रेन में उत्पीड़न के खिलाफ समूह चलाने वाले बेलारूस का एक कार्यकर्ता राजधानी कीव में मृत पाया गया है । पुलिस ने मंलवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि मरने वाले की पहचान विताली शिशोव के रूप में की गयी है । शिशोव शहर के एक पार्क में फंदे से लटकते मिले। यह पार्क शिशोव के आवास से दूर नहीं है।

बयान में कहा गया है कि हत्या को ध्यान में रख कर मामले की जांच की जा रही है। इसमें कहा गया है कि सभी पहलुओं से इसकी जांच की जा रही है।

यूक्रेन स्थित द बेलारूसियन हाउस ने सोमवार को बताया कि शिशोव सुबह सैर पर निकले थे और लापता हो गये । शिशोव के दोस्त के हवाले से बेलारूसी मानवाधिकार केंद्र ने बताया कि हाल ही में सुबह की सैर के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनका पीछा किया था ।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन स्थित द बेलारूसियन हाउस उत्पीड़न से भागने वाले बेलारूसियों की मदद करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Belarus worker found dead in Ukraine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे