बेलारूस ने लंदन दूतावास पर हुए 'हमले' में राजनयिक के घायल होने का दावा किया

By भाषा | Updated: December 20, 2021 23:00 IST2021-12-20T23:00:31+5:302021-12-20T23:00:31+5:30

Belarus claims diplomat injured in 'attack' on London embassy | बेलारूस ने लंदन दूतावास पर हुए 'हमले' में राजनयिक के घायल होने का दावा किया

बेलारूस ने लंदन दूतावास पर हुए 'हमले' में राजनयिक के घायल होने का दावा किया

लंदन, 20 दिसंबर (एपी) बेलारूस सरकार ने सोमवार को कहा कि उसके लंदन स्थित दूतावास पर हुए हमले और उसमें एक राजनयिक के घायल होने की घटना पर विरोध दर्ज कराने के लिए उसने ब्रिटेन के एक राजनयिक को तलब किया।

बेलारूस विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लोगों के एक समूह ने दूतावास की इमारत को निशाना बनाया और फिर घटनास्थल पर पहुंचे बेलारूसी राजनयिकों पर हमला किया।

इसमें कहा गया है कि राजनयिकों में से एक को गंभीर रूप से घायल होने पर तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता पड़ी और उनकी नाक, और दांतों में आई चोट का उपचार किया गया।

बेलारूस सरकार ने कहा कि उसने औपचारिक विरोध दर्ज कराने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर मिन्स्क में एक ब्रिटिश दूत को तलब किया।

सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों में रविवार को बेलारूस दूतावास के बाहर कुछ लोग प्रदर्शन करते दिखाई दिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Belarus claims diplomat injured in 'attack' on London embassy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे