लाइव न्यूज़ :

बांग्लादेश: शेख हसीना सरकार से इस्तीफा मांग रही बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के दो नेताओं को ठूंसा गया जेल में, हालात तनावपूर्ण

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 9, 2022 18:32 IST

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के इस्तीफे की मांग करते हुए रैली निकालने की करने वाले मुख्य विपक्ष दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के दो बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देबाग्लादेश में सत्ताधारी आवामी लीग औऱ विपक्षी दल बाग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी आमने-सामनेशेख हसीना सरकार का विरोध कर रहे बाग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के दो प्रमुख नेता हुए गिरफ्तार पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया ने शेख हसीना सरकार की आलोचना करते हुए इसे तानाशाही बताया

ढाका:बांग्लादेश में बीते कई दिनों से सत्ता और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर टकराव देखा जा रहा है। विपक्षी दल मौजूदा शेख हसीना सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इस कारण राजधानी ढाका में सियासी माहौल में बेहद तनाव फैला हुआ है। इस बीच खबर आ रहा है कि बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के इस्तीफे की मांग करते हुए रैली निकालने की करने वाले विपक्ष के दो बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किये गये नेताओं में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव मिर्ज़ा फ़खरुल इस्लाम आलमगीर और उन्ही की पार्टी के स्थाई समिति के सदस्य मिर्जा अब्बास शामिल हैं।

वहीं इस खबर के बाद मचे सियासी भूचाल के बीच हसीना सरकार पर हमला बोलते हुए बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया की पार्टी ने इसकी कड़ी निंदा की है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के प्रवक्ता ने कहा है कि पुलिस ने पार्टी के शीर्ष नेता और ढाका के पूर्व मेयर अब्बास को भी गिरफ़्तार किया गया। बीएनपी प्रवक्ता ज़हीरुद्दीन स्वप्न ने कहा कि कुछ लोग सादे कपड़ों में आए थे और कहा कि आलमगीर को ‘आलाकमान के आदेश’ से उठाया जा रहा है।

प्रवक्ता ज़हीरुद्दीन स्वप्न ने कहा कि पार्टी अभी कुछ समझ ही पाती कि पता चला कि उन्होंने पूर्व मेयर अब्बास को भी हिरासत में ले लिया है। दोनों को किसी आज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है और पुलिसिया तानाशाही के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।

मालूम हो कि पूर्व पीएम ख़ालिदा ज़िया की पार्टी बाग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी वर्तमान प्रधानमंत्री शेख़ हसीना का इस्तीफ़े मांग रही है और साथ ही पार्टी का यह भी कहना है कि कार्यवाहक सरकार की देखरेख में नये चुनाव करवाए जाएं। जिया की पार्टी बीएनपी को आशंका है कि अगर सत्ताधारी अवामी लीग के शासन में रहते हुए देश में आम चुनाव हुए तो सरकारी मशीनरी के जरिये आवामी लीग उसमें बड़े पैमाने पर धांधली कराएगी।

वैसे तो बांग्लादेश में साल 2024 में आम चुनाव होने हैं लेकिन विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी शेख हसीना की आवामी लीग वाली सरकार पर भ्रष्टाचार समेत तमाम अन्य मुद्दों घेरते हुए गद्दी छोड़ने का मांग कर रही है, जिसे सरकार द्वारा खारिज किया जा रहा है।

टॅग्स :बांग्लादेशDhaka
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

विश्वशेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में 21 साल के कारावास की सजा

विश्वसंकट में शेख हसीना को मिलता दिल्ली में सहारा

क्रिकेट'वैभव सूर्यवंशी क्यों नहीं?': भारत A बनाम बांग्लादेश A मैच में 'शर्मनाक' सुपर ओवर हार के बाद फैंस के निशाने पर जितेश शर्मा

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका