लाइव न्यूज़ :

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री दक्षिण एशिया के विकास में भारत की प्रमुख भूमिका चाहती हैं

By भाषा | Updated: March 26, 2021 23:16 IST

Open in App

(अनिसुर रहमान)

ढाका, 26 मार्च प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को भारत से अपील की कि दक्षिण एशिया में राजनीतिक स्थिरता कायम करने और आर्थिक विकास के लिए वह प्रमुख भूमिका निभाए।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 50वें स्वतंत्रता दिवस और राष्ट्र के संस्थापक ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश के दौरे पर आए हुए हैं।

हसीना ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री मोदी की ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति की प्रशंसा करते हैं लेकिन भारत को स्थिर और राजनीतिक-आर्थिक रूप से गतिशील दक्षिण एशिया के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने की जरूरत है।’’ कार्यक्रम में राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और कई देशों के राजनयिकों ने भी शिरकत की।

बांग्लादेश सहित पड़ोसी देशों में कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीका भेजने पर उन्होंने भारत की प्रशंसा की और कहा कि यह कदम ‘‘उस नीति को प्रदर्शित करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम साथ मिलकर आगे बढ़ें तो हमारे लोगों का विकास अवश्यंभावी है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ढाका-नयी दिल्ली के रिश्ते ‘‘नई ऊंचाइयों’’ पर पहुंच जाएंगे।

उन्होंने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारत के समर्थन का जिक्र किया और कहा, ‘‘बांग्लादेश के जन्म से भारत अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है।’’

साथ ही हसीना ने बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, वहीं दर्शक दीर्घा में भारतीय सेना के वृद्ध अधिकारी मौजूद थे जिन्होंने 1971 के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लिया था।

1971 युद्ध में हिस्सा ले चुके राष्ट्रपति हामिद ने भारत को ‘‘बांग्लादेश का निकटवर्ती पड़ोसी और सबसे विश्वस्त दोस्त’’ बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘1971 के युद्ध में भारत के नेताओं और लोगों के समर्थन को मैं याद करता हूं।’’

उन्होंने बंगबंधु को ‘गांधी शांति पुरस्कार 2020’ से नवाजने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपत्नी के चरित्र पर शक, झगड़ा कर मायके गई, वापस लौटने का दबाव बनाने के लिए 9 साल की बेटी की गला घोंटकर पति ने मार डाला

भारतकांस्टेबल भर्ती में पूर्व अग्निवीरों का कोटा 10 से बढ़ाकर 50 फीसदी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ परीक्षा में की घोषणा, आयु सीमा में 5 साल तक की छूट

क्राइम अलर्टखेत में खेल रही थीं 6-8 साल की 2 मासूम बहन, चॉकलेट का लालच देकर चालक सर्वेश ने ऑटो में बैठाया और बड़ी बहन से किया हैवानियत, फ्लाईओवर से कूदा, दोनों पैर की हड्डियां टूटी

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 21 December 2025: आज मेष, वृषभ और मिथुन समेत 6 राशिवालों को आर्थिक लाभ होने के संकेत

पूजा पाठPanchang 21 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

विश्व अधिक खबरें

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील