लाइव न्यूज़ :

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान किसने रखा, पुलिस ने आरोपी की पहचान का दावा किया

By विनीत कुमार | Updated: October 21, 2021 07:52 IST

बांग्लादेश के कमिला में एक दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है। बांग्लादेश पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी शख्स की पहचान की।

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश के कमिला के पुलिस अधीक्षक फारुख अहमद ने कहा- आरोपी शख्स की पहचान हो गई है।पुलिस के अनुसार दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने वाले शख्स का नाम इकबाल हुसैन है।इकबाल हुसैन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश की जा रही है।

ढाका: बांग्लादेश में कई दुर्गा पूजा पंडाल पर हमले और फैली हिंसा के बीच पुलिस ने कहा है कि उसने उस शख्स की पहचान कर ली है जो हिंसा भड़काने का आरोपी है। बांग्लादेश के कमिला के पुलिस अधीक्षक फारुख अहमद ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि इस पूरे मामले में सवालों के घेरे में 35 साल का इकबाल हुसैन है।

पुलिस के अनुसार कमिला जिले के सुजानगर के रहने वाले हुसैन ने 13 अक्टूबर को नानुआ दिघिर पर पूजा मंडप में कुरान की एक प्रति रखी थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में और जानकारी गुरुवार को दी जाएगी।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से खुलासा

बांग्लादेश में पुलिस ने पूजा पंडाल में लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज की जांच के बाद हिंसा में इकबाल हुसैन की संलिप्तता से संबंधित ये खुलासा किया है। 

पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि इकबाल मस्जिद से कुरान की एक कॉपी लेकर दुर्गा पूजा स्थल तक जाता है। बाद में उन्हें भगवान हनुमान की एक मूर्ति के पास एक क्लब के साथ चलते हुए देखा गया।

पुलिस ने बताया कि इकबाल हुसैन अभी उसकी गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश की जा रही है। इकबाल के भाई और परिवार के दूसरे सदस्य भी उसकी तलाश में जुटे हैं। परिवार का मानना है कि किसी ने इकबाल को बहला कर ऐसा कराया होगा।

बता दें कि इस महीने शहर के एक दुर्गा पूजा पंडाल में हुई हिंसा के सिलसिले में कोमिला पुलिस ने चार मामले दर्ज किए हैं और 41 गिरफ्तारियां की हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में से चार कथित तौर पर इकबाल हुसैन के सहयोगी हैं।

मां ने कहा- इकबाल की मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक नहीं

इकबाल की मां अमीना बेगम ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि उनके बेटे को ड्रग्स की लत है और लगभग 10 साल पहले कुछ पड़ोसियों द्वारा उसके पेट में छुरा घोंपे जाने की घटना के बाद से मानसिक रूप से भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं है।

पिछले हफ्ते कमिला में नानुआ दिघिर पर दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान की एक प्रति मिलने के बाद फैली हिंसा सांप्रदायिक तनाव के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है।

बांग्लादेश हिंदू एकता परिषद ने एक बयान में कहा कि कमिला में पूजा मंडप पर 'कुरान के अपमान' से संबंधित अफवाह फैलने के बाद हमला किया गया था। कमिला के अलावा चांदपुर के हाजीगंज, चट्टोग्राम के बंशखली और कॉक्स बाजार के पेकुआ के मंदिरों से भी हिंसा की घटनाएं सामने आई थी।

टॅग्स :बांग्लादेशदुर्गा पूजा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

विश्वशेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में 21 साल के कारावास की सजा

विश्वसंकट में शेख हसीना को मिलता दिल्ली में सहारा

क्रिकेट'वैभव सूर्यवंशी क्यों नहीं?': भारत A बनाम बांग्लादेश A मैच में 'शर्मनाक' सुपर ओवर हार के बाद फैंस के निशाने पर जितेश शर्मा

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए