शेख हसीना का विमान भारत से हुआ रवाना, वापस बांग्लादेश लौटा, पूर्व प्रधानमंत्री भारत में...
By आकाश चौरसिया | Updated: August 6, 2024 12:02 IST2024-08-06T11:25:48+5:302024-08-06T12:02:44+5:30
Bangladesh News: शेख हसीना का विमान भारत के गाजियाबाद से रवाना हो गया है, हालांकि इस बीच जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक पता चला है कि वो लंदन या फिनलैंड रवाना हो सकती हैं।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Bangladesh News: सामने आ रही खबरों के मुताबिक बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना का विमान भारत के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से रवाना हो चुका है। लेकिन, इस बीच किसी को कुछ पता नहीं किस ओर जा रहा है। गौरतलब है कि भारत स्थित दैनिक भास्कर और इंडिया टीवी मीडिया की ओर से बताया जा रहा है कि वो या लंदन या फिर फिनलैंड पहुंच सकती हैं।
प्रधानमंत्री शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ते ही वहां के माहौल बिगड़ गए हैं और जगह-जगह तोड़फोड़ शेख हसीना की आवामी पार्टी के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा बांग्लादेश को आजाद कराने वाले वहां के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति भी तोड़ दी गई।
दूसरी ओर सेना ने देश की कमान अपने हाथों में ले ली है, इस बीच अंतरिम सरकार के गठन का आदेश राष्ट्रपति ने दिया है और मुख्य विपक्षी पार्टी की प्रमुख खालिदा जिया को रिहा करने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ राष्ट्रपति ने संसद भंग करने के आदेश दे दिए हैं। अंतरिम सरकार में नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस को मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।
भारी विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्व पीएम शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह ढाका से अगरतला के रास्ते गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में आ गईं।। उनका C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सोमवार शाम 6 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा था।
राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शेख हसीना के आते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की थी। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के भारत के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि शेख हसीना जब तक लंदन नहीं जा रही हैं। वह यहीं रुकेंगी।