VIDEO: US-बांग्ला एयरलाइंस विमान क्रैश में 50 यात्रियों की जान गई, राहुल गांधी ने जताया शोक

By रामदीप मिश्रा | Published: March 12, 2018 03:09 PM2018-03-12T15:09:01+5:302018-03-12T20:17:30+5:30

Bangladesh Plane Crashes: बांग्लादेश का यात्री विमान सोमवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है।

bangladesh plane crashes at Tribhuvan International Airport in Kathmandu | VIDEO: US-बांग्ला एयरलाइंस विमान क्रैश में 50 यात्रियों की जान गई, राहुल गांधी ने जताया शोक

VIDEO: US-बांग्ला एयरलाइंस विमान क्रैश में 50 यात्रियों की जान गई, राहुल गांधी ने जताया शोक

काठमांडू, 12 मार्चः बांग्लादेश का यात्री विमान सोमवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है, जिसमें 71 यात्रियों के सवार होने की सूचना है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दुर्घटना में 50 यात्रियों के मरने की खबर है। मरने वालों में ज्यादातर बांग्लादेश के नागरिक हैं। भारतीय समय के अनुसार यह हादसा करीब दोपहर दो बजे के करीब हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस समय विमान की लैंडिग हो रही थी उसी समय वह क्रैश हो गया।


रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान में 37 पुरुष, 27 महिलायों के साथ दो बच्चे थे।  इसमें चालक दल के चार सदस्य समेत 71 लोग सवार थे। अभी हादसे की वजह सामने नहीं आई है।  टीआईए के प्रवक्ता प्रेम नाथ ठाकुर ने कहा कि लैंडिंग के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण विमान हवाईअड्डे के पास स्थित एक फुटबॉल मैदान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई।  हादसा होने के बाद एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और विमानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया जा रहा है।  वहीं, एयरपोर्ट पर धुंए का गुबार देखा गया है।

इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त लोगों के परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई और जल्दी सबकुछ पटरी पर लौटने की कामना की।



 

काठमांडू एयरपोर्ट पर जो विमान क्रैश हुआ है वह यूएस-बांग्लादेश एयरलाइंस का है। यह एक प्राइवेट एयरलाइन है। हादसे के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। 




नेपाल की मीडिया के अनुसार, एयरपोर्ट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

Web Title: bangladesh plane crashes at Tribhuvan International Airport in Kathmandu

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे