बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को हुई छह महीने की जेल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 2, 2024 15:18 IST2024-01-02T15:00:47+5:302024-01-02T15:18:17+5:30

मोहम्मद यूनुस और उनके ग्रामीण बैंक को वर्ष 2006 में अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

bangladesh nobel laureate muhammad yunus sentenced six month jail term | बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को हुई छह महीने की जेल

फाइल फोटो

Highlightsबांग्लादेश की अदालत ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को सुनाई जेल की सजा मोहम्मद यूनुस को कोर्ट द्वारा यह सजा श्रम कानूनों के उल्लंघन के लिए सुनाई गई हैमोहम्मद यूनुस और उनके ग्रामीण बैंक को अर्थशास्त्र के लिए साल 2006 में नोबल मिला था

ढाका: बांग्लादेश की एक अदालत ने सोमवार को नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को श्रम कानूनों के उल्लंघन के लिए छह महीने कारावास की सजा सुनायी है। सजा सुनाए जाने के बाद मोहम्मद यूनुस के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक कारणों से फंसाया गया हा और कोर्ट के जरिये जेल की सजा सुनायी गई है।

मोहम्मद यूनुस और उनके ग्रामीण बैंक को अर्थशास्त्र के लिए वर्ष 2006 में स्वीडेन के नोबेल पुरस्कार से संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया था।

मोहम्मद यूनुस एवं उनके तीन सहयोगियों को अदालत ने सजा सुनायी है। मुकदमे के दौरान चारों को अदालत ने जमानत दी गयी थी। मोहम्मद यूनुस एवं उनके साथियों ने ग्रामीण टेलीकॉम नामक कंपनी की स्थापना की थी और कंपनी के श्रमिक कल्याण फंड में कानूनन जमा की जाने वाली राशि नहीं जमा की थी।

मोहम्मद यूनुस ने अदालत का फैसला आने के बाद एक बयान जारी कर के कहा कि उनके सभी नियम-कानून को ताक पर रखकर उन्हें सजा सुनायी गयी है।

मोहम्मद यूनुस ने अदालत के फैसले को अन्याय बताते हुए बांग्लादेश की जनता से उसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। जेल की सजा सुनाये जाने के बाद मोहम्मद यूनुस ने कहा कि वो हमेशा लोकतंत्र और मानवाधिकार के हक में अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना जारी रखेंगे।

वहीं मोहम्मद यूनुस के वकील अब्दुल्लाह अल मामून ने बीबीसी न्यूज से बात करते हुए कहा कि अदालत की ओर से दी गई यह सजा यूनुस की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए दी गई है। वकील मामून ने कहा कि वो इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे।

Web Title: bangladesh nobel laureate muhammad yunus sentenced six month jail term

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे