लाइव न्यूज़ :

बांग्लादेश तटरक्षक बल ने समुद्र से 382 रोहिंग्या शरणार्थियों को बचाया, कई दिन से भटक रहे थे

By भाषा | Updated: April 16, 2020 20:12 IST

तटरक्षक बल के स्थानीय प्रमख लेफ्टिनेंट कमांडर एम. सोहेल राना ने बताया कि ये लोग बुधवार की रात बांग्लादेश के कॉक्स बाजार के टेकनाफ क्षेत्र के तट पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देरोहिंग्या शरणार्थी करीब दो महीने पहले मलेशिया जाने के लिए निकले थे लेकिन वे समुद्र में ही भटक रहे थे।लोग बुधवार की रात बांग्लादेश के कॉक्स बाजार के टेकनाफ क्षेत्र के तट पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।

बांग्लादेश: बांग्लादेश के तटरक्षक बल ने समुद्र से 382 रोहिंग्या शरणार्थियों को बचाया है। ये रोहिंग्या शरणार्थी करीब दो महीने पहले मलेशिया जाने के लिए निकले थे लेकिन वे समुद्र में ही भटक रहे थे। इन शरणार्थियों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। तटरक्षक बल के स्थानीय प्रमख लेफ्टिनेंट कमांडर एम. सोहेल राना ने बताया कि ये लोग बुधवार की रात बांग्लादेश के कॉक्स बाजार के टेकनाफ क्षेत्र के तट पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।

हालांकि कई अधिकारी इस संबंध में अलग-अलग बयान दे रहे हैं कि क्या ये लोग उन शरणार्थियों में शामिल हैं जो म्यामां में जातीय नरसंहार के बाद वहां से भागे थे और बांग्लादेश के शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं। राणा ने कहा कि शरणार्थियों ने करीब दो महीने पहले मलेशिया के लिए यात्रा शुरू की थी और कई हफ्ते से समुद्र में भटक रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘वे मलेशिया नहीं पहुंच पाए और लौट आए।’’

कॉक्स बाजार के पुलिस अधीक्षक ए बी एम मसूद हुसैन ने कहा कि बचाए गए लोगों को तस्करों ने लालच दिया था और नाव का मालिक म्यामां का एक बौद्ध नागरिक था। अन्य अधिकारियों का कहना है कि बचाए गए शरणार्थी बांग्लादेश के शिविरों के ही हैं। एक खुफिया अधिकारी जिसने मौके पर कम से कम 10 शरणार्थी से बात की थी, उनका कहना था कि ये शरणार्थी कॉक्स बाजार जिले के विभिन्न शिविरों के हैं। हालंकि उन्होंने पहचान नहीं जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी दी।

खुफिया अधिकारी ने बताया कि नाव ने मलेशिया के तट पर पहुंचने की कम से कम सात बार कोशिश की लेकिन उनके प्रयास विफल रहे। उन्होंने बताया कि एक शरणार्थी ने उन्हें जानकारी दी है कि इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया में खबर आई है कि कम से कम 28 लोगों की मौत इस यात्रा के दौरान हो गई लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। 

टॅग्स :बांग्लादेशरोहिंग्या मुसलमानकोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

विश्वशेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में 21 साल के कारावास की सजा

विश्वसंकट में शेख हसीना को मिलता दिल्ली में सहारा

क्रिकेट'वैभव सूर्यवंशी क्यों नहीं?': भारत A बनाम बांग्लादेश A मैच में 'शर्मनाक' सुपर ओवर हार के बाद फैंस के निशाने पर जितेश शर्मा

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका