लाइव न्यूज़ :

Bangladesh Violence: हिंसा की आग में झुलसा बांग्लादेश, 133 लोगों की मौत, अब शूट एट साइट के ऑर्डर

By आकाश चौरसिया | Updated: July 21, 2024 14:18 IST

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर लोग सड़कों पर है, ऐसे में सरकार भी उन्हें रोकने के लिए कर्फ्यू लगा चुकी हैं। विरोध में बदले हिंसक प्रदर्शन की वजह से अब तक 133 लोगों की जान जा चुकी है।

Open in App
ठळक मुद्देधूं-धूं कर जल रहा बांग्लादेशसरकार ने दिए शूट एट साइट के आदेशफिलहाल अब तक हिंसक प्रदर्शन से 133 लोगों की जान जा चुकी है

नई दिल्ली:बांग्लादेश में देश व्यापी सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर हिंसा का माहौल और सत्तारूढ़ दल के विरुद्द प्रदर्शन जारी है। हालांकि इस बीच वहां की केंद्र सरकार ने कड़े सुरक्षा प्रबंध कर रखे हैं, जिससे आंच सरकार तक ना पहुंच सके। फिलहाल इस हिंसा में अब तक 133 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच हिंसात्मक प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने राष्ट्रीय स्तर पर कर्फ्यू लगा रखा और इंटरनेट की सुविधा भी हिंसक क्षेत्रों में बाधित कर दी गई है। 

गौरतलब है कि कई देशों ने बांग्लादेश में रह रहे नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी किया और तो और बांग्लादेश की यात्रा करने से भी मना कर दिया है। हालांकि, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी उग्र हिंसक झड़पों को देखते हुए अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर विराम लगा दिया है।  

विरोध के पीछे की वजहबांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शन का मकसद है कि सिविल सेवा नौकरी में आरक्षण में वृहद रूप से बदलाव हो, क्योंकि अभी तक कुछ खास संगठन, साथ ही इनमें उन लोगों के वंशज भी शामिल हैं, जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। 

बांग्लादेश में एएफपी के मुताबिक, इस हफ्ते देश में हुई हिंसा में 133 लोगों की मौत हो चुकी है। विरोध प्रदर्शन में सबसे खराब दिन 18 जुलाई था और ऐसे में सरकार अब तक हिंसा को नियंत्रित करने में असमर्थ रही। जैसे ही गुरुवार से विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी, बांग्लादेश सरकार ने देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया और सेना तैनात कर दी। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कर्फ्यू पूरे रविवार तक के लिए बढ़ा दिया।

देश व्यापी इंटरनेट की सेवाएं बाधित कर दी गई हैं, हिंसा के समाप्त होने तक ऐसा ही रहेगा। सरकारी वेबसाइट भी इस दौरान बंद रही, जबकि बड़ी ऑनलाइन न्यूज पोर्टल भी बंद कर दी गई। 

बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट को आज निर्णय करना है कि सरकारी नौकरियों में कोटा मिलता रहने है या नहीं। आज स्थिति साफ हो सकती है, वहींपिछले महीने कई याचिकाओं के आधार पर कोटा बहाल कर दिया, जिससे पूरे बांग्लादेश में व्यापक आक्रोश फैल गया। 

भारत की केंद्र सरकार ने शनिवार शाम को पुष्टि की कि लगभग 1000 भारतीय छात्र बांग्लादेश से देश लौट आए हैं। 740 से अधिक छात्र अनेकों माध्यम से भारत लौट आए हैं, जबकि 200 से अधिक छात्र हवाई यात्रा करके भारत लौट रहे हैं।

टॅग्स :बांग्लादेशDhakaशेख हसीना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

विश्वशेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में 21 साल के कारावास की सजा

विश्वसंकट में शेख हसीना को मिलता दिल्ली में सहारा

क्रिकेट'वैभव सूर्यवंशी क्यों नहीं?': भारत A बनाम बांग्लादेश A मैच में 'शर्मनाक' सुपर ओवर हार के बाद फैंस के निशाने पर जितेश शर्मा

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका