ढाका: बांग्लादेश में जब से शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा, तब से अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। हालांकि, अब इस बात को स्वीकारते हुए वहां के नव नियुक्त अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा, 'हां, मैं कबूल करता हूं, कत्लेआम हुआ! हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं'। हालांकि, अभी देश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ है।
प्रधानमंत्री पद से अवामी लीग की नेता शेख हसीना के इस्तीफे के बाद और दक्षिण एशियाई राष्ट्र में कोटा से संबंधित मुद्दे पर हिंसक विरोध प्रदर्शन का सामना करने के बाद बांग्लादेश में हिंदू समुदाय रविवार को बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आया। चटगांव के बंदरगाह शहर में, 'बांग्लादेश हमारी मातृभूमि है और हम कहीं नहीं जाएंगे' की घोषणा करते हुए अपने जीवन, संपत्तियों और पूजा स्थलों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में जारी हिंसा में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के बाद अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया। मोहम्मद यूनुस ने हिंदू समुदाय के लोगों से कहा कि हम बांग्लादेश को एक परिवार की तरह बनाना चाहते हैं। उन्होने कहा कि परिवार में भेदभाव या संघर्ष का कोई सवाल ही नहीं उठता है।