हिंदुओं पर हुआ अत्याचार, बांग्लादेश के PM मोहम्मद यूनुस बोले, 'हां, मैं कबूल करता हूं, कत्लेआम हुआ! हाथ जोड़कर माफी..',

By आकाश चौरसिया | Updated: August 13, 2024 15:48 IST2024-08-13T15:34:07+5:302024-08-13T15:48:26+5:30

बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में जारी हिंसा में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के बाद अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया।

Bangladesh Attack on hindu now PM Muhammad Yunus accepted and said sorry | हिंदुओं पर हुआ अत्याचार, बांग्लादेश के PM मोहम्मद यूनुस बोले, 'हां, मैं कबूल करता हूं, कत्लेआम हुआ! हाथ जोड़कर माफी..',

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsबांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा हिंदुओं पर अत्याचार हुएइस बात को वो कबूल करते हैंमुख्य सलाहकार ने साथ माफी भी मांगी

ढाका: बांग्लादेश में जब से शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा, तब से अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। हालांकि, अब इस बात को स्वीकारते हुए वहां के नव नियुक्त अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा, 'हां, मैं कबूल करता हूं, कत्लेआम हुआ! हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं'। हालांकि, अभी देश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ है। 

प्रधानमंत्री पद से अवामी लीग की नेता शेख हसीना के इस्तीफे के बाद और दक्षिण एशियाई राष्ट्र में कोटा से संबंधित मुद्दे पर हिंसक विरोध प्रदर्शन का सामना करने के बाद बांग्लादेश में हिंदू समुदाय रविवार को बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आया। चटगांव के बंदरगाह शहर में, 'बांग्लादेश हमारी मातृभूमि है और हम कहीं नहीं जाएंगे' की घोषणा करते हुए अपने जीवन, संपत्तियों और पूजा स्थलों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में जारी हिंसा में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के बाद अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया। मोहम्मद यूनुस ने हिंदू समुदाय के लोगों से कहा कि हम बांग्लादेश को एक परिवार की तरह बनाना चाहते हैं। उन्होने कहा कि परिवार में भेदभाव या संघर्ष का कोई सवाल ही नहीं उठता है। 

Web Title: Bangladesh Attack on hindu now PM Muhammad Yunus accepted and said sorry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे