भारतीय मूल के प्रॉपर्टी डेवलपर पर ब्रिटेन में प्रतिबंध

By भाषा | Updated: March 30, 2021 18:09 IST2021-03-30T18:09:28+5:302021-03-30T18:09:28+5:30

Ban on Indian-origin property developer in Britain | भारतीय मूल के प्रॉपर्टी डेवलपर पर ब्रिटेन में प्रतिबंध

भारतीय मूल के प्रॉपर्टी डेवलपर पर ब्रिटेन में प्रतिबंध

लंदन, 30 मार्च ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक प्रॉपर्टी डेवलपर पर कंपनी निदेशक के रूप में 13 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि उसकी कंपनी ने ब्रिस्टल शहर में छात्रावास बनाने के लिए निवेशकों द्वारा दिए गए कोष का दुरुपयोग किया।

मामले के अनुसार ग्रोसवेनर प्रॉपर्टी डेवलपमेंट्स के निदेशक संजीव वर्मा ने सहयोगी निदेशक जोनाथन इंग्लैण्ड के साथ मिलकर छात्रावास निर्माण के लिए फरवरी 2017 से जनवरी 2018 के बीच निवेशकों से 77 लाख पाउंड से अधिक की राशि जुटाई, लेकिन कंपनी ने छात्रावास का निर्माण कभी पूरा नहीं किया।

जोनाथन को 12 साल के लिए अयोग्य घोषित किया गया है।

मामले में ‘इनसॉल्वेंसी सर्विस’ द्वारा की गई जांच में पता चला कि संजीव वर्मा ने निवेशकों के पैसे में से लगभग 13 लाख पाउंड का इस्तेमाल अपनी यात्राओं, उपहारों और डिजाइनर कपड़ों के लिए किया।

जांच में यह भी सामने आया कि संबंधित कोष को वर्मा या उसकी कंपनियों के खातों में डाल दिया गया लेकिन सहयोगी निदेशक जोनाथन ने उसे ऐसा करने से रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया।

वर्मा और जोनाथन दोनों पर प्रतिबंध 22 फरवरी 2021 से प्रभावी माने जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ban on Indian-origin property developer in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे