बलूचिस्तान ग्वादर में 5,500 अतिरिक्त पुलिस अधिकारी तैनात करेगा

By भाषा | Updated: December 3, 2021 00:26 IST2021-12-03T00:26:07+5:302021-12-03T00:26:07+5:30

Balochistan to deploy 5,500 additional police officers in Gwadar | बलूचिस्तान ग्वादर में 5,500 अतिरिक्त पुलिस अधिकारी तैनात करेगा

बलूचिस्तान ग्वादर में 5,500 अतिरिक्त पुलिस अधिकारी तैनात करेगा

कराची, दो दिसंबर पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के अधिकारियों ने ग्वादर के तटीय बंदरगाह शहर में 5,500 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को तैनात करने के आदेश जारी किए हैं। इस शहर में स्थानीय निवासी एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं और विरोध जता रहे हैं।

बलूचिस्तान केंद्रीय पुलिस कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जा रहा है जिसमें निचले स्तर के कर्मियों के अलावा पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) शामिल हैं।

स्थानीय निवासी, नागरिक समाज के कार्यकर्ता, वकीलों, महिलाओं सहित पत्रकार पिछले 18 दिनों से ग्वादर में अनावश्यक चौकियों, पानी और बिजली की भारी कमी और आजीविका के खतरे के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और ग्वादर में धरना दे रहे हैं।

विरोध ग्वादर में चीन की उपस्थिति के साथ बढ़ते असंतोष का हिस्सा है, जिसका बंदरगाह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना (सीपीईसी) का एक अभिन्न अंग है।

सीपीईसी को लेकर भारत ने चीन के समक्ष विरोध जताया है क्योंकि यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Balochistan to deploy 5,500 additional police officers in Gwadar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे