शिप ब्रेकिंग यार्ड पर खतरनाक रसायन लदा जहाज पहुंचने की जांच करेगी बलूचिस्तान सरकार

By भाषा | Updated: May 27, 2021 17:26 IST2021-05-27T17:26:02+5:302021-05-27T17:26:02+5:30

Balochistan government will investigate the arrival of a ship carrying dangerous chemicals at the ship breaking yard | शिप ब्रेकिंग यार्ड पर खतरनाक रसायन लदा जहाज पहुंचने की जांच करेगी बलूचिस्तान सरकार

शिप ब्रेकिंग यार्ड पर खतरनाक रसायन लदा जहाज पहुंचने की जांच करेगी बलूचिस्तान सरकार

कराची, 27 मई पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की सरकार ने इंटरपोल की चेतावनी के बावजूद संदिग्ध रूप से खतरनाक रसायन से लदे जहाज को शिप ब्रेकिंग यार्ड में लंगर डालने की अनुमति देने की जांच शुरू कर दी है।

बलूचिस्तान सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के एक नागरिक द्वारा जहाज को काटने के लिए गदानी शिप ब्रेकिंग यार्ड लाया गया था। व्यक्ति ने मुंबई के अपने एजेंट के माध्यम से यह जहाज खरीदा था।

बलूचिस्तान के पर्यावरण विभाग के उपनिदेशक इमरान सईद काकर ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि इंटरपोल की चेतावनी के बावजूद कि जहाज पर खतरनाक रसायन और सामग्री लदी हुयी है, उसे गदानी यार्ड में लंगर डालने की अनुमति कैसे दी गयी।

काकर ने कहा कि जहाज को पहले बांग्लादेश और फिर भारत लाया गया था। लेकिन दोनों ही देशों के प्राधिकार ने उस पर लदे पारा मिश्रित रसायन के कारण उसे शिप ब्रेकिंग यार्ड में काटने की अनुमति नहीं दी।

उन्होंने बताया कि बलूचिस्तान की पर्यावरण संरक्षण एजेंसी ने जहां जहाज ने लंगर डाला था, यार्ड के उस हिस्से को सील कर दिया है और उस पर लदे रसायन में जानलेवा तत्वों की मौजूदगी की जांच के लिए उसके नमूनों को कराची के तीन निजी लैब को भेजा है।

काकर ने कहा कि अभी तक यह रहस्य बना हुआ है कि इंटरपोल द्वारा पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ सूचना साझा किए जाने के बावजूद जहाज यार्ड तक कैसे पहुंचा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Balochistan government will investigate the arrival of a ship carrying dangerous chemicals at the ship breaking yard

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे