पाकिस्तान में चुनाव रैली के दौरान हुआ बम ब्लास्ट, BAP नेता सिराज सहित 70 की मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: July 13, 2018 08:37 PM2018-07-13T20:37:25+5:302018-07-13T20:46:44+5:30

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यह धमाका चुनाव प्रचार के दौरान हुआ है, जिसमें पहले 15 लोगों की मरने की सूचना आई। इसके बाद मौतों आकड़ा बढ़कर 70 पहुंच गया है।

Balochistan Awami Party leader Siraj Raisani has died in blast | पाकिस्तान में चुनाव रैली के दौरान हुआ बम ब्लास्ट, BAP नेता सिराज सहित 70 की मौत

पाकिस्तान में चुनाव रैली के दौरान हुआ बम ब्लास्ट, BAP नेता सिराज सहित 70 की मौत

कराची, 13 जुलाईः बलूचिस्तान में एक जबरदस्त बम ब्लास्ट हुआ है, जिसमें बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी)के उम्मीदवार नवाबजादा सिराज रायसनी की मौत हो गई है। यह धमाका मस्तंग में एक चुनावी रैली में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, इस बम धमाके में रायसनी सहित 70 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहा हैं। 



पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यह धमाका चुनाव प्रचार के दौरान हुआ है, जिसमें पहले 15 लोगों की मरने की सूचना आई। इसके बाद मौतों आकड़ा बढ़कर 70 पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल है और मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। 


खबरों के अनुसार, बलूचिस्तान के डिप्टी कमिश्नर कायम लशहरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि इस धमाके में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया है और उनका उपचार किया जा रहा है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। इधर, एडिशनल मेडिकल स्टाफ ने बताया कि इस हादसे को देखते हुए क्वेटा के अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

वहीं, विस्फोट में सिराज के काफिले को निशाना बनाया गया जो मासतुंग जिले से बीएपी की एक प्रावेंसियल असेंबली सीट के लिए उम्मीदवार हैं। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को यह दूसरा हमला था, जिसमें आम चुनाव लड़ रहे नेताओं को निशाना बनाया गया। 

इससे पहले खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम खान दुर्रानी के काफिले के पास बन्नू क्षेत्र में बम विस्फोट किया गया था। उस विस्फोट में चार व्यक्ति मारे गए और करीब 32 अन्य घायल हो गए थे। जमीयत उलेमा ए इस्लाम के मौलाना फजल समूह के नेता दुर्रानी बाल बाल बच गए। वह पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Balochistan Awami Party leader Siraj Raisani has died in blast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे