भारत में औसत मासिक वेतन 32800 रुपये, वैश्विक सूची में 72वें स्थान पर: रिपोर्ट

By भाषा | Published: August 29, 2020 05:27 AM2020-08-29T05:27:13+5:302020-08-29T05:27:13+5:30

लोगों के एक माह के औसत वेतन के मामले में शीर्ष 10 देशों में डेनमार्क (3,515 डॉलर), सिंगापुर (3,414 डॉलर), ऑस्ट्रेलिया (3,333 डॉलर), कतर (3,232 डॉलर), नॉर्वे (3,174 डॉलर), हांगकांग (3,024 डॉलर) और आइसलैंड (2,844 डॉलर) शामिल हैं।

Average monthly salary in India is Rs 32800, ranked 72 in global list: report | भारत में औसत मासिक वेतन 32800 रुपये, वैश्विक सूची में 72वें स्थान पर: रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsभारत की 32,800 रुपये की औसत मासिक मजदूरी के बाद कजाखस्तान (32,700 रुपये), ब्राज़ील (26,000 रुपये) और मिस्र (16,400 रुपये) है।सूची में क्यूबा, युगांडा और नाईजीरिया जैसे देश 2,700 रुपये तथा 13,800 रुपये के औसत मासिक वेतन के साथ सूची में नीचे हैं।दक्षिण कोरिया (1,72,900 रुपये), चीन (72,100 रुपये), मलेशिया (62,700 रुपये) और थाईलैंड (46,400 रुपये) जैसे देश भारत से आगे रहे हैं।

नयी दिल्ली: प्रति माह 32,800 रुपये यानी 437 डॉलर के औसत वेतन के साथ इस मामले में भारत का दुनिया भर के 106 देशों में 72वां स्थान रहा है। इस सूची में स्विट्जरलैंड शीर्ष पर है। पिकोडी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में यह सामने आया है।

डिस्काउंट कूपन प्रदान करने वाली अंतरराष्ट्रीय ई-वाणिज्य कंपनी पिकोडी डॉट कॉम के सर्वेक्षण के अनुसार, स्विट्जरलैंड 5,989 डॉलर यानी 4,49,000 रुपये के औसत मासिक वेतन के साथ शीर्ष पर है। सूची में 2,700 रुपये यानी 36 डॉलर के औसत मासिक वेतन साथ क्यूबा सबसे नीचे है। सूची में स्विट्जरलैंड के बाद 3,00,900 रुपये (4,014 डॉलर के साथ) लक्जमबर्ग दूसरे और 2,64,900 रुपये (3,534 डॉलर) के औसत मासिक वेतन के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर है।

शीर्ष 10 देशों में डेनमार्क (3,515 डॉलर), सिंगापुर (3,414 डॉलर), ऑस्ट्रेलिया (3,333 डॉलर), कतर (3,232 डॉलर), नॉर्वे (3,174 डॉलर), हांगकांग (3,024 डॉलर) और आइसलैंड (2,844 डॉलर) शामिल हैं। भारत की 32,800 रुपये की औसत मासिक मजदूरी के बाद कजाखस्तान (32,700 रुपये), ब्राज़ील (26,000 रुपये) और मिस्र (16,400 रुपये) जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया है।

सूची में क्यूबा, युगांडा और नाईजीरिया जैसे देश 2,700 रुपये तथा 13,800 रुपये के औसत मासिक वेतन के साथ सूची में नीचे हैं। इस सूची में शामिल 16 एशियाई देशों में भारत का 10वां स्थान है।

दक्षिण कोरिया (1,72,900 रुपये), चीन (72,100 रुपये), मलेशिया (62,700 रुपये) और थाईलैंड (46,400 रुपये) जैसे देश भारत से आगे रहे हैं। भारत के बाद वियतनाम (30,200 रुपये), फिलीपींस (23,100 रुपये), इंडोनेशिया (22,900 रुपये), और पाकिस्तान (15,700 रुपये) जैसे देश हैं।  

Web Title: Average monthly salary in India is Rs 32800, ranked 72 in global list: report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे