ऑस्ट्रिया की जलवायु मंत्री ट्रेन से 27 घंटे का सफर कर जलवायु शिखर सम्मेलन में पहुंचीं

By भाषा | Updated: November 9, 2021 11:49 IST2021-11-09T11:49:38+5:302021-11-09T11:49:38+5:30

Austria's climate minister traveled 27 hours by train to reach climate summit | ऑस्ट्रिया की जलवायु मंत्री ट्रेन से 27 घंटे का सफर कर जलवायु शिखर सम्मेलन में पहुंचीं

ऑस्ट्रिया की जलवायु मंत्री ट्रेन से 27 घंटे का सफर कर जलवायु शिखर सम्मेलन में पहुंचीं

ग्लासगो, नौ नवंबर (एपी) ऑस्ट्रिया की जलवायु मंत्री लियोनोर गेवेस्लर ट्रेन से करीब 27 घंटे का सफर तय कर ब्रिटेन के ग्लासगो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन ‘सीओपी-26’ में हिस्सा लेने पहुंचीं।

वियना से ब्रुसेल्स और फिर स्कॉटलैंड के ग्लासगो तक स्लीपर ट्रेन से 27 घंटे की यात्रा कर ऑस्ट्रिया की जलवायु मंत्री उन आलोचनाओं से भी बच गईं, जिसका सामना कई प्रमुख हस्तियों को उस शिखर सम्मेलन में अपने विमान ले जाने की वजह से करना पड़ा था, जो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती के बारे में है।

गेवेस्लर ने कहा, ‘‘ जहां तक संभव होता है, मैं जलवायु के अनुकूल विकल्प चुनने की कोशिश करती हूं।’’

पिछले साल मंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद से ही ‘ग्रीन पार्टी’ की नेता यूरोप में ट्रेन नेटवर्क को एक बार फिर लोकप्रिय बनाने के लिए जोर दे रही हैं। प्रतिस्पर्धा के चलते कम मूल्य की हवाई यात्रा के कारण वहां लोगों ने ट्रेन से सफर करना काफी कम कर दिया है।

गेवेस्लर ने सोमवार को कहा कि वह ब्रुसेल्स में रुकीं, अपने यूरोपीय अधिकारियों से मुलाकात की और फिर बाकी 2000 किलोमीटर के सफर के दौरान उन्होंने जलवायु शिखर सम्मेलन की तैयारी की।

उन्होंने कहा, ‘‘ ट्रेन अैर रात्रि ट्रेन यूरोप में छोटी और मध्यम दूरी की यात्रा का भविष्य है।’’

ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती को लेकर आयोजित यह सम्मेलन इस सप्ताह सम्पन्न हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Austria's climate minister traveled 27 hours by train to reach climate summit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे