ऑस्ट्रिया ने टीकाकरण करा चुके लोगों के लिए लॉकडाउन खत्म किया

By भाषा | Updated: December 12, 2021 19:58 IST2021-12-12T19:58:37+5:302021-12-12T19:58:37+5:30

Austria ends lockdown for people who have been vaccinated | ऑस्ट्रिया ने टीकाकरण करा चुके लोगों के लिए लॉकडाउन खत्म किया

ऑस्ट्रिया ने टीकाकरण करा चुके लोगों के लिए लॉकडाउन खत्म किया

विएना, 12 दिसंबर (एपी) ऑस्ट्रिया ने कोविड रोधी टीका लगवा चुके लोगों के लिए देश के अधिकतर हिस्सों में रविवार को लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म कर दीं। इससे तीन हफ्ते पहले कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सख्त नियम लागू किए गए थे।

नियम देश के अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग हैं लेकिन रविवार से ही थिएटर, संग्रहालय और अन्य सांस्कृतिक व मनोरंजन स्थल खुल रहे हैं। वहीं दुकानें सोमवार से खुलेंगी।

कुछ क्षेत्रों में रविवार को रेस्तरां व होटल भी खुल रहे हैं जबकि अन्य क्षेत्र इन्हें खोलने के लिए महीने के अंत तक इंतजार करेंगे।

सभी मामलों में, रेस्तरां रात 11 बजे तक ही खुल सकेंगे और सार्वजनिक परिवहन, स्टोर व सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क लगाना जरूरी है।

चांसलर कार्ल नेहम्मेर ने पिछले हफ्ते कुछ पाबंदियों के साथ चीज़ों को खोलने का आह्वान किया था और ऑस्ट्रिया के नौ क्षेत्रों को स्थानीय स्थिति के अनुसार पाबंदियों में ढील देने या सख्त करने के अधिकार दिए थे।

टीकाकरण नहीं कराने वाले लोगों पर अब भी लॉकडाउन की पाबंदियां लगी रहेंगी और उन्हें घर में ही रहना होगा और वे सिर्फ राशन खरीदने व डॉक्टर को दिखाने के लिए घर से निकल सकते हैं।

देश की कुल 67.7 फीसदी आबादी ने ही टीकाकरण कराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Austria ends lockdown for people who have been vaccinated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे