कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने पर महिला ने जीत लिए 7.4 करोड़ रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: November 8, 2021 09:22 IST2021-11-08T09:22:43+5:302021-11-08T09:22:43+5:30

कोविड का वैक्सीन आपको करोड़पति भी बना सकता है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ है। उसने 7.4 करोड़ रुपये का इनाम जीता है।

Australia Woman wins Rs 7.4 crore for getting Covid-19 vaccine | कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने पर महिला ने जीत लिए 7.4 करोड़ रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला

फोटो- 9News

Highlightsऑस्ट्रेलिया में रहने वाली महिला ने कोविड वैक्सीन लगवाने पर जीता 7.4 करोड़ रुपये का इनाम।लॉटरी में लकी ड्रॉ के तहत निकला नाम, वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए थी ये लॉटरी।

सिडनी: कोवि़ड की वैक्सीन लगवाने के लिए दुनिया भर की सरकारें और कई निजी फर्म भी लोगों को अलग-अलग तरीकों से प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए प्रचार-प्रसार भी जोरों से हो रहा है। कई लोग वैक्सीन के लिए खुद आगे आ रहे हैं पर ये भी सच है बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनमें वैक्सीन को लेकर या तो डर है या फिर वे इस संबंध में कई गलत सूचनाओं से घिरे हैं।

दुनिया भर की कई सरकारें और कंपनियां फ्री खाने से लेकर नौकरी के मौके और लॉटरी टिकट जैसे लुभावने प्रस्ताव दे रही हैं। इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला के लिए कोविड-19 का टीका लगाना बेहद लकी साबित हुआ। 

ऑस्ट्रेलिया की महिला ने कोविड टीका लगाने पर जीता 7 करोड़ 

हाल में कोविड-19 का टीका लेने वाली एक महिला रातों-रात एक मिलियन डॉलर (7.4 करोड़ रुपये) की मालकिन बन गई। दरअसल सिडनी में रहने वाली जोआन झू ने कोविड टीका लिया था और वे 'द मिलियन डॉलर वैक्स अलायंस लॉटरी' की विजेता भी बन गईं।

इस ऑफर के तहत वैकसीन लेने वाले लोगों को लकी ड्रॉ के तहत इनामी राशि मिलनी थी। इस लकी ड्रॉ में महिला का नाम सामने आया। ये ऑफर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए उत्साहित करने का एक तरीका था।

'द मिलियन डॉलर वैक्स अलायंस लॉटरी' ऑफर को कुछ समाजसेवी और कंपनियों द्वारा तैयार किया गया था। इसे लेकर देश भर से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली। इस लकी ड्रॉ के लिए तीस लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और वैक्सीन भी ली थी। आखिर में 25 साल की झू इस ग्रैंड पुरस्कार की विजेता बनीं।

पहली बार लॉटरी अधिकारियों का फोन नहीं उठाया

रिपोर्टों के अनुसार, झू को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उन्होंने पुरस्कार जीता है। मजे की बात ये है कि लॉटरी अधिकारियों ने जब उन्हें फोन किया तो पहली बार उन्होंने उसे रिसीव नहीं किया क्योंकि वह अपने काम में व्यस्त थीं।

झू को इनाम का चेक मिल गया है। उन्होंने कहा है कि वह इस पैसे से अपने परिवार के लिए उपहार खरीदने और भविष्य में पैसे का कुछ हिस्सा निवेश करने की योजना बना रही है। वैसे जोआन इनाम जीतने वाली अकेली नहीं हैं। लकी ड्रॉ के तहत 100 गिफ्त कार्ड भी विभिन्न लोगों ने जीते जिसके तहत 1,000 डॉलर तक के रुपये उससे खर्च किये जा सकते हैं।

Web Title: Australia Woman wins Rs 7.4 crore for getting Covid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे