ऑस्ट्रेलिया : इजराइली नागरिक के खिलाफ होगी यौन उत्पीड़न के 70 आरोपों पर सुनवाई

By भाषा | Updated: September 23, 2021 16:21 IST2021-09-23T16:21:49+5:302021-09-23T16:21:49+5:30

Australia to hear 70 allegations of sexual harassment against Israeli citizen | ऑस्ट्रेलिया : इजराइली नागरिक के खिलाफ होगी यौन उत्पीड़न के 70 आरोपों पर सुनवाई

ऑस्ट्रेलिया : इजराइली नागरिक के खिलाफ होगी यौन उत्पीड़न के 70 आरोपों पर सुनवाई

मेलबर्न, 23 सितंबर (एपी) इजराइल से छह साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद प्रत्यर्पण के जरिए लायी गयी एक पूर्व प्रधानाध्यापिका के खिलाफ बच्चों के यौन शोषण के 70 आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई।

मल्का लेईफर (55) ने अदालत में सुनवाई के अंत में सभी आरोपों से इंकार किया। मेलबर्न की मजिस्ट्रेट अदालत में लेईफर के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं या नहीं यह तय करने के लिए सुनवाई हो रही थी।

लेईफर पर आरोप है कि 2004 से 2008 तक मेलबर्न के अदास इजराइल स्कूल में प्रधानाध्यापिका रहते हुए उसने सिस्टर दससी एर्लिच, निकोल मेयर और एली सापर का उत्पीड़न किया।

अदालत के बंद कमरे में हुई सुनवाई में तीनों बहनों ने वीडियो लिंक के जरिए लेईफर के खिलाफ बयान दिया। लेईफर भी मेलबर्न स्थित महिला जेल दामे फिलिस फ्रॉस्ट सेंटर से वीडियो लिंक के जरिए सुनवाई में शामिल हुई। मेलबर्न में फिलहाल कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है।

जज मजिस्ट्रेट जोहाना मेटकाफ ने कहा कि उनका मनना है कि लेईफर को दोषी ठहराने के लिए उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं।

इन मामलों में अगली सुनवाई विक्टोरिया काउंटी की अदालत में 21 अक्टूबर को होनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia to hear 70 allegations of sexual harassment against Israeli citizen

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे