ऑस्ट्रेलिया ने काबुल से 26 लोगों को निकाला

By भाषा | Updated: August 18, 2021 11:25 IST2021-08-18T11:25:11+5:302021-08-18T11:25:11+5:30

Australia evacuates 26 people from Kabul | ऑस्ट्रेलिया ने काबुल से 26 लोगों को निकाला

ऑस्ट्रेलिया ने काबुल से 26 लोगों को निकाला

कैनबरा, 18 अगस्त (एपी) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को बताया कि तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद काबुल से अब तक ऑस्ट्रेलियाई और अफगान नागरिक समेत 26 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मॉरिसन ने बताया कि वायु सेना का सी-130 हरक्यूलिस विमान 26 लोगों को लेकर संयुक्त अरब अमीरात में ऑस्ट्रेलियाई सैन्य अड्डे पर उतरा। इसमें एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के लिए काम करने वाला एक विदेशी अधिकारी भी शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आने वाली उड़ानों में यह पहली उड़ान थी। उड़ानों का आना मंजूरी और मौसम पर निर्भर करता है और इस हफ्ते के अंत तक मौसम की परिस्थितियां बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं हैं।’’ दो हरक्यूलिस और दो बड़े सी-17ए ग्लोबमास्टर परिवहन विमान और लोगों को लेकर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया की अपने 130 नागरिकों और उनके परिवारों को बाहर निकालने के साथ ही उन अफगान नागरिकों को भी बाहर निकालने की योजना है जिन्होंने दुभाषिये जैसी भूमिकाओं में ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों तथा राजनयिकों के साथ काम किया। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य 600 लोगों को बाहर निकालने का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia evacuates 26 people from Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे