ऑस्ट्रेलिया ने टिप्पणीकार हॉप्किंस को निर्वासित किया

By भाषा | Updated: July 19, 2021 15:39 IST2021-07-19T15:39:13+5:302021-07-19T15:39:13+5:30

Australia deports commentator Hopkins | ऑस्ट्रेलिया ने टिप्पणीकार हॉप्किंस को निर्वासित किया

ऑस्ट्रेलिया ने टिप्पणीकार हॉप्किंस को निर्वासित किया

कैनबरा, 19 जुलाई (एपी) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आईं ब्रिटेन की अति दक्षिणपंथी टिप्पणीकार केटी हॉप्किंस ने सोशल मीडिया पर स्थानीय प्रशासन द्वारा लागू पृथक-वास नियम को तोड़ने की मंशा जाहिर करते हुए एक टिप्पणी की जिसके बाद उन्हें देश से निर्वासित कर दिया गया है।

हॉप्किंस एक रियलिटी टीवी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया आई थीं और सिडनी के एक होटल में पृथकवास में थीं।

पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया आई उनकी उड़ान ने काफी विवाद पैदा किया था, क्योंकि सरकार ने वतन वापसी के लिए विदेश में फंसे नागरिकों और स्थायी निवासियों की संख्या घटाकर प्रत्येक हफ्ते तीन हजार तक कर दी थी ताकि होटल में पृथक-वास के दौरान कोविड-19 के फैलने का खतरा कम हो सके। अब भी 34000 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई विदेश में फंसे हुए हैं।

गृह मंत्री करेन एंड्रयूज ने कहा कि हॉप्किंस को इसलिए निर्वासित किया गया है, क्योंकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर पृथक-वास के नियमों को तोड़ने की मंशा जाहिर की थी। उन्होंने हॉप्किंस की टिप्पणी को शर्मनाक बताया है।

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हॉप्किंस सोमवार सुबह सिडनी हवाई अड्डे से एक वाणिज्य उड़ान से रवाना हो गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia deports commentator Hopkins

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे