ऑस्ट्रेलिया का भारत में अब तक के सबसे बड़े निवेश का ऐलान, भारत के कई क्षेत्रों में करेगा 1,500 करोड़ रुपये का निवेश

By रुस्तम राणा | Updated: March 20, 2022 20:59 IST2022-03-20T19:10:23+5:302022-03-20T20:59:41+5:30

भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन सोमवार को आयोजित होगी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया भारत में कई क्षेत्रों में 1,500 करोड़ रु. निवेश की घोषणा करेगा। ये ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

Australia announces biggest ever investment in India, will invest Rs 1,500 crore | ऑस्ट्रेलिया का भारत में अब तक के सबसे बड़े निवेश का ऐलान, भारत के कई क्षेत्रों में करेगा 1,500 करोड़ रुपये का निवेश

ऑस्ट्रेलिया का भारत में अब तक के सबसे बड़े निवेश का ऐलान, भारत के कई क्षेत्रों में करेगा 1,500 करोड़ रुपये का निवेश

Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन सोमवार को होगा आयोजितदोनों देश महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में एक एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे

नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया ने भारत में अपने अब तक के सबसे बड़े निवेश का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लिए  1,500 करोड़ रु. निवेश की घोषणा करेगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के बीच बैठक के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन सोमवार को आयोजित होगा। जिसमें ऑस्ट्रेलिया भारत में कई क्षेत्रों में 1,500 करोड़ रु. निवेश की घोषणा करेगा। ये ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

इस शिखर सम्मेलन में भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों देश महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में एक एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। इस समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर के बाद ऑस्ट्रेलिया से धातु, कोयला, और लिथियम की पहुंच भारत में बढ़ जाएगी। खबर के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया इस महीने के अंत तक व्यापार समझौता कर लेंगे। 

21 मार्च को होने वाला भारत और ऑस्ट्रेलिया शिखर सम्मेलन वर्चुअल माध्यम से होगा जिसमें दोनों देशों के प्रधानमंत्री पारस्परिक हित के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इससे पहले जून 2020 में दोनों देशों के बीच पहला वर्जुअल शिखर सम्मेलन हुआ था। अब यह दूसरा शिखर सम्मेलन होगा।

सूत्रों के मुताबिक, 'अर्ली हार्वेस्ट ट्रेड एग्रीमेंट' के नाम से जाने जाने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया अंतरिम व्यापार समझौता भी इसी महीने संपन्न होगा। दोनों देश आपस में साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में एक केंद्र भी बनाएंगे। अंतरिक्ष, साइबर गतिविधियों, प्रौद्योगिकी, कृषि, शिक्षा और प्रसारण पर भी घोषणाएं होंगी।

सम्मेलन को लेकर बीते शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने कहा था कि हम अपने कारोबारी व निवेश संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे और पारस्परिक आर्थिक वृद्धि को लेकर नए अवसरों पर बात करेंगे।

Web Title: Australia announces biggest ever investment in India, will invest Rs 1,500 crore

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे