जर्मनी में निर्वासित जीवन जी रहे तुर्की के पत्रकार पर हमला

By भाषा | Published: July 8, 2021 02:58 PM2021-07-08T14:58:49+5:302021-07-08T14:58:49+5:30

Attack on Turkish journalist living in exile in Germany | जर्मनी में निर्वासित जीवन जी रहे तुर्की के पत्रकार पर हमला

जर्मनी में निर्वासित जीवन जी रहे तुर्की के पत्रकार पर हमला

अंकारा, आठ जुलाई (एपी) तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन के आलोचक एवं जर्मनी में निर्वासित जीवन जी रहे तुर्क पत्रकार पर उनके घर के बाहर तीन लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पत्रकार एर्क असारेर को कथित तौर पर धमकी दी और कहा कि वह लेखन बंद कर दें।

तुर्की के अखबार बिरगन के स्तंभ लेखक असारेर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें बताया कि उन पर बुधवार रात को बर्लिन में उनके घर के बाहर हमला हुआ। उन्हें सिर पर चोट आई तथा अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

बर्लिन की पुलिस ने घटना की पुष्टि की और कहा कि असारेर पर बुधवार को कई लोगों ने हमला किया था।

असारेर ने वीडियो में कहा कि हमलावरों में से एक ने उन्हें तुर्क भाषा में चेतावनी दी कि ‘‘अब तुम नहीं लिखोगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमलावरों को जानता हूं। मैं फासीवाद के आगे घुटने कभी नहीं टेकूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attack on Turkish journalist living in exile in Germany

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे