अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या 57 हुई, 100 से ज्यादा घायल

By भाषा | Published: April 23, 2018 06:01 AM2018-04-23T06:01:21+5:302018-04-23T06:01:21+5:30

लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद माजरो ने बताया कि मरने वाले 57 लोगों में 22 महिलाएं और आठ बच्चे शामिल हैं।

Atleast 57-die-and-100-injured-in-kabul-suicide-attack | अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या 57 हुई, 100 से ज्यादा घायल

Represtional Image

काबुल, 23 अप्रैल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक मतदाता पंजीकरण केंद्र के बाहर इस्लामिक स्टेट की ओर से अंजाम दिए गए आत्मघाती हमले में महिलाओं एवं बच्चों सहित कम से कम 57 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक लोग जख्मी हो गए।लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद माजरो ने बताया कि मरने वाले 57 लोगों में 22 महिलाएं और आठ बच्चे शामिल हैं। माजरो के मुताबिक इस घटना में कम-से-कम 119 लोग जख्मी हुए है। घायलों में 17 बच्चे और 52 महिलाएं हैं। उन्होंने मृतकों की संख्या में इजाफे की आशंका जतायी है। 

आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा, 'वे आम लोग हैं जिनमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।' इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि चुनावी तैयारियों को बाधित करने के लिए इस हमले को अंजाम दिया गया।हमले के बाद यहां 20 अक्तूबर को होने वाले चुनावों की सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है, जिसे अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।

काबुल पुलिस के प्रमुख दाऊद अमीन ने कहा, 'धमाका केंद्र के प्रवेश द्वार पर हुआ। यह एक आत्मघाती हमला था।' आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपनी प्रचार शाखा 'अमक' के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली। मतदान केंद्र को निशाना बना कर किया गया यह ताजा हमला है जो शहर के पश्चिम में शिया आबादी वाले क्षेत्र में हुआ।

अफगानिस्तान में काफी समय से लंबित विधायी चुनावों के लिए 14 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हुआ।चुनाव अधिकारियों ने माना है कि चुनावों के दौरान सुरक्षा चिंता का विषय है । 

Web Title: Atleast 57-die-and-100-injured-in-kabul-suicide-attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे