उत्तरी चीन में गैस विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 21, 2021 13:20 IST2021-10-21T13:20:27+5:302021-10-21T13:20:27+5:30

उत्तरी चीन में गैस विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत
बीजिंग, 21 अक्टूबर (एपी) उत्तर चीन में गैस विस्फोट से एक गगनचुंबी इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 30 अन्य व्यक्ति इस घटना में घायल हैं।
सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक यह घटना शेनयांग में एक होटल में हुई, जहां मरम्मत का काम चल रहा था और पुरानी गैस लाइन को बदला जा रहा था। इस शहर में करीब 80 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं और यह एक बड़ा औद्योगिक केंद्र है। समाचार वेबसाइट ‘द पेपर’ की ओर से पोस्ट की गई तस्वीरों और सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के फुटेज में दिखाया गया है कि व्यस्त सड़क पर मलबा गिर रहा है। इमारत की तीन मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गईं।
चीन दशकों पुराने बुनियादी ढांचों को बदल रहा है और इस परियोजना में गैस लाइन मुख्य तौर पर खतरनाक हिस्सा है। शियान में जून में एक बाजार और रिहायशी इलाके में एक गैस लाइन विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।