दक्षिण चीन सागर में चीन की हरकतों से आसियान देश हुए नाराज, कहा- भरोसा खत्म, तनाव बढ़ा
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 6, 2018 22:40 IST2018-02-06T22:40:23+5:302018-02-06T22:40:51+5:30
दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती मनमानी के खिलाफ आसियान देशों ने मिलकर आवाज उठाई है। विस्तारवादी और आक्रामक नीति के चलते चीन अपने पड़ोसी देशों का ही दुश्मन बन गया है।

दक्षिण चीन सागर में चीन की हरकतों से आसियान देश हुए नाराज, कहा- भरोसा खत्म, तनाव बढ़ा
दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती मनमानी के खिलाफ आसियान देशों ने मिलकर आवाज उठाई है। विस्तारवादी और आक्रामक नीति के चलते चीन अपने पड़ोसी देशों का ही दुश्मन बन गया है। जिसके चलते अब दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में तनाव गहराने का खतरा मंडरा रहा है। इसके संकेत आसियान देशों ने दे दिए हैं, मंगलवार को आसियान के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने इस पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा है कि दक्षिण चीन सागर में चीन की लगातार दावेदारी से दावेदारों के बीच भरोसा खत्म हुआ है, जिस कारण से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
सिंगापुर में एक दिवसीय बैठक के एक दिन बाद 10 सदस्यीय दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) ने चीन के खिलाफ ये बयान जारी किया है। इस बयान में साफतौर पर कही भी नाम नहीं लिया बस इशारों में चेतावनी चीन को दी गई है, जिससे साफ हो गया है कि उनके निशाने पर चीन ही है। चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा जाता रहा है, इतना ही नहीं वह छोटे टापुओं को द्वीपों में बदल रहा है और वहां सैन्य सुविधाएं और उपकरण लगा रहा है। जिस कारण से तनाव की ये स्थिति उत्पन्न हुई है।
चीन के पड़ोसी देश इसे लेकर कई बार आपत्ति जाहिर कर चुके हैं, लेकिन चीन अपनी आक्रामक और विस्तारवादी नीति से पीछे नहीं हट रहा है। वहीं, आसियान के सदस्य मलयेशिया, ब्रुनेई, फिलीपींस, वियतनाम और ताईवान भी यहां कुछ हिस्सों पर दावे जताते हैं। चीन अपनी ताकत और अन्य तरीकों के बूते अपेक्षाकृत छोटे देशों के विरोध का दबाता रहा है।