टेक्सास के बैंक में मास्क पहनने से इनकार करने पर महिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

By भाषा | Updated: March 15, 2021 11:32 IST2021-03-15T11:32:30+5:302021-03-15T11:32:30+5:30

Arrest warrant issued against woman for refusing to wear a mask at a bank in Texas | टेक्सास के बैंक में मास्क पहनने से इनकार करने पर महिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

टेक्सास के बैंक में मास्क पहनने से इनकार करने पर महिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

गालवेस्टन (अमेरिका), 15 मार्च (एपी) अमेरिका के टेक्सास स्थित एक बैंक में मास्क पहनने से इनकार करने पर एक महिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

महिला ने मास्क पहनने से इनकार करते हुए पुलिस अधिकारी से कहा था, ‘‘ आप क्या करेंगे, मुझे गिरफ्तार करेंगे?

पुलिस ने ओरेगॉन के ग्रांट पास की निवासी 65 वर्षीय महिला टेरी राइट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

गालवेस्टन काउंटी डेली न्यूज के मुताबिक, मास्क पहनने से इनकार करने की घटना बृहस्पतिवार की है। बैंक ऑफ अमेरिका की गालवेस्टन शाखा में हुई इस घटना की तस्वीर कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी का विरोध करने और अनधिकृत प्रवेश के आरोपों के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बुधवार को पूरे राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी। उन्होंने कहा कि कारोबारी संस्थाएं स्वयं तय करें कि उन्हें उनके प्रतिष्ठान में कोविड-19 से बचाव के किन उपायों को लागू करना है।

पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा मास्क पहनने और परिसर से जाने से इनकार करने पर बैंक मैनेजर ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arrest warrant issued against woman for refusing to wear a mask at a bank in Texas

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे