ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चाकू से कई लोगों पर हमला किया गया। इस हमले में घायल एक महिला को अस्पताल पहुंचाया गया है। एबीसी न्यूज के मुताबिक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भी चाकूबाजी की घटना में कई लोग घायल हो गए थे। मेलबर्न के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक हमलावर ने कई लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया था। इतना ही नहीं, हमलावर ने पुलिस पर भी हमला किया और उन्हें जख्मी कर दिया।
वहीं मई 2019 में जापान के कावासाकी शहर में एक हमलावर ने बस का इंतजार कर रहे स्कूली बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में दो बच्चियों की मौत हो गई थी जबकि 16 लोग घायल हुए थे।