अर्जेंटीना में आर्थिक उथल-पुथल का दौर, बढ़ते संकट के बीच वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया

By भाषा | Published: August 18, 2019 09:03 AM2019-08-18T09:03:26+5:302019-08-18T09:03:26+5:30

रेटिंग एजेंसियों फिच और एस एंड पी ने देश में बढ़ती अनिश्चितता के कारण दीर्घावधि के क्रेडिट रेटिंग में कटौती की है।

Argentina Treasury minister resigns, says 'significant renewal' needed amid economic crisis | अर्जेंटीना में आर्थिक उथल-पुथल का दौर, बढ़ते संकट के बीच वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया

अर्जेंटीना में आर्थिक उथल-पुथल का दौर, बढ़ते संकट के बीच वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया

Highlightsदेश की मुद्रा पेसो का अमेरिकी डॉलर की तुलना में इस हफ्ते 20 फीसदी तक अवमूल्यन हो गया। ब्यूनस आयर्स प्रांत के वित्त मंत्री हरनन लाकुन्जा देश के नये वित्त मंत्री होंगे।

अर्जेंटीना के वित्त मंत्री निकोलस दुजोने ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। आम चुनावों से पहले प्रारंभिक दौर के निर्वाचन में हार के कारण राष्ट्रपति मॉरिसियो माक्री के इस्तीफे के कारण देश में आर्थिक उथल- पुथल मचने के एक हफ्ते बाद वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया है।

अर्जेंटीना की मीडिया ने खबर दी कि ब्यूनस आयर्स प्रांत के वित्त मंत्री हरनन लाकुन्जा देश के नये वित्त मंत्री होंगे।

देश की मुद्रा पेसो का अमेरिकी डॉलर की तुलना में इस हफ्ते 20 फीसदी तक अवमूल्यन हो गया।

रेटिंग एजेंसियों फिच और एस एंड पी ने देश में बढ़ती अनिश्चितता के कारण दीर्घावधि के क्रेडिट रेटिंग में कटौती की है। ला नासियोन अखबार के वेबसाइट पर दुजोने के प्रकाशित इस्तीफे में कहा गया है, ‘‘वर्तमान परिस्थितियों में आर्थिक क्षेत्र में (सरकार के) प्रबंधन में आमूल-चूल बदलाव की जरूरत है।’’ 

Web Title: Argentina Treasury minister resigns, says 'significant renewal' needed amid economic crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे