अमेरिका में 129 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत को ध्वस्त करने की मंजूरी दी गई

By भाषा | Updated: November 27, 2021 22:48 IST2021-11-27T22:48:37+5:302021-11-27T22:48:37+5:30

Approved to demolish 129-year-old historic building in America | अमेरिका में 129 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत को ध्वस्त करने की मंजूरी दी गई

अमेरिका में 129 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत को ध्वस्त करने की मंजूरी दी गई

डेटन (अमेरिका), 27 नवंबर (एपी) ‘डेटन बोर्ड ऑफ जोनिंग अपील्स’ ने 129 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत को ध्वस्त करने के शहर प्रशासन के अनुरोध को मंजूरी दे दी है, जो कभी राइट बंधुओं की बाइक की पहली दुकान थी।

‘डेटन डेली न्यूज’ की खबर के अनुसार शहर प्रशासन इमारत को गिराना चाहता था क्योंकि यह इतनी खराब हो गई है कि इसे अब बनाए रखना कठिन था और इसे पुनर्विकसित नहीं किया जा सकता है।

हालांकि संरक्षण समूहों ने शहर प्रशासन की योजना का विरोध किया था। समूहों ने कहा था कि इमारत को पुनर्विकास परियोजना में शामिल किया जाना चाहिए।

बोर्ड ने इस सप्ताह इस इमारत को नष्ट करने की अनुमति दी।

इमारत को 1892 में राइट ब्रदर्स की पहली बाइक की दुकान के रूप में काम करने के लिए बनाया गया था। इसके तुरंत बाद, जेम सिटी आइसक्रीम कंपनी ने संपत्ति खरीदी और इसे 1975 तक तब तक रखा जब तक कि इसे किसी अन्य कंपनी को नहीं बेच दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Approved to demolish 129-year-old historic building in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे