अपीलीय अदालत ने दाखिले में नस्लीय पक्षपात के आरोप से हार्वर्ड विश्वविद्यालय को मुक्त किया
By भाषा | Updated: November 12, 2020 22:42 IST2020-11-12T22:42:56+5:302020-11-12T22:42:56+5:30

अपीलीय अदालत ने दाखिले में नस्लीय पक्षपात के आरोप से हार्वर्ड विश्वविद्यालय को मुक्त किया
बोस्टन, 12 नवंबर (एपी) अमेरिका की संघीय अपीलीय अदालत ने दाखिले में एशियाई अमेरिकी आवेदकों के साथ जानबूझकर पक्षपात करने के आरोप से हार्वर्ड विश्वविद्यालय को मुक्त करने के जिला अदालत के फैसले को सही करार दिया है।
बोस्टन में अमेरिकी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील ने कुछ समूहों के इस दावे को खारिज कर दिया कि आईवी लीग का विश्वविद्यालय एशियाई अमेरिकियों पर ‘नस्लीय जुर्माना’ लगा रहा है।
यह फैसला स्टूडेंट् फॉर फेयर एडमिशन समूह के लिए तगड़ा झटका है।
वहीं हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने किसी भी तरह के पक्षपात के आरोप में इंकार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।